देश में इन दिनों लोकसभा के चुनाव का बुखार चढ़ा हुआ है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं हैं। बॉलीवुड में भी सितारों के दो गुट बन चुके हैं। स्वरा भास्कर भी इन दिनों चुनावी प्रचार प्रसार में जुटी हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर के साथ एक हस्यास्प्रद घटना घटी। जहां एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेते ही मोदी के आने की बात कही।
स्वरा भास्कर ने रिसेंटली अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडीयो पोस्ट किया है। जिसमें एक फैन उनके साथ सेल्फी ले रहा। सेल्फी लेते हुए फैन अचानक से उनसे कह देता है,'मगर मैडम आएगें तो मोदी जी ही।' स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एयरपोर्ट पर एक आदमी ने मुझसे सेल्फी लेने के लिए कहा, मैंने उसके साथ सेल्फी खिंचवायी भी क्योंकि मैं किसी को लेट डाउन नहीं करती।'
स्वरा ने आगे लिखा, 'उसने अचानक से वीडियो शूट कर लिया। ये ट्रिक्स एक भक्त के हैं और मैं उससे सरप्राइज नहीं हूं। लेकिन भक्तों का जीवन सार्थक करवाकर मुझे खुशी मिलती है।'
स्वरा भास्कर हाल ही में कन्हैया कुमार की रैली में दिखाई दी थीं। जहां उन्होंने जीयो हो बिहार के लाला कहकर कन्हैया कुमार का समर्थन किया था। साथ ही स्वरा दक्षिण दिल्ली के आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राघव चड्डा के लिए भी प्रचार करेंगी। इसकी जानकारी खुद स्वरा ने अपने सोशल अकाउंट पर दी थी।