सुशांत की मौत के बाद बॉडी का नहीं हुआ था ड्रग्स टेस्ट!, उठे सवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 30, 2020 08:59 IST2020-09-30T08:59:42+5:302020-09-30T08:59:42+5:30

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले AIIMS के एक्सपर्ट्स ने रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में सुशांत के बॉडी में ज़हर मिलने का ज़िक्र मौजूद नहीं है।

sushant visceras drug test was not done | सुशांत की मौत के बाद बॉडी का नहीं हुआ था ड्रग्स टेस्ट!, उठे सवाल

सुशांत की मौत के बाद बॉडी का नहीं हुआ था ड्रग्स टेस्ट!, उठे सवाल

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को अब तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल जुड़ गया है।

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को अब तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। अब इस मामले में एम्स की टीम ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार सीबीआईएम्स की रिपोर्ट का विश्लेषण करने में भी जुट गई है। साथ ही सीबीआई इस रिपोर्ट को अपने पिछले 40 दिनों की जांच के नतीजों से भी मिलान करेगी। डॉक्टर सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता वाला एम्स का ये विशेष पैनल सीबीआई की मांग पर बनाया गया था। 

दूसरी तरफ सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल जुड़ गया है। रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ने कहा है कि सुशांत सिंह ड्रग्स लेते थे। जबकि सुशांत के दोस्त और परिवार इस बात से इनकार कर रहे हैं। एनसीबी भी इस मामले की जांच कर रही है।

इसी बीच खबरों की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में नई जानकारी ये सामने आई है कि उनकी मौत के बाद उनकी बॉडी का ड्रग्स टेस्ट नहीं किया गया था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से पूछताछ के बाद इस बड़ी लापरवाही का रहस्योद्घाटन हुआ है। मामले में अब विसरा रिपोर्ट सामने आ चुकी है। सीबीआई भी अपनी पड़ताल में निर्णायक स्थिति की ओर पहुंच रही है।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की फोरेंसिक लैब (Forensic Lab) ने कथित तौर पर पता ही नहीं किया था कि सुशांत को ड्रग्स दिया गया था या नहीं। लैब ने हाई प्रेशर थीन लेयर क्रोमैटोग्राफी टेस्ट (High Pressure Thin Layer Chromatography Test) नहीं किया था और सिर्फ सुशांत की रूटीन विसरा (Vicsera) जांच की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि, सीबीआई अब इस बात की जांच कर रही है कि लैब ने टेस्ट क्यों नहीं किया था। वहीं एम्स के डॉक्टर्स भी इस बात को लेकर सवाल उठा रहे हैं।  

इसके साथ ही  फरेंसिक टीम को अपनी जांच में सुशांत के बॉडी में किसी तरह का जहर नहीं मिला है। साथ ही उनका डीएनए सेंपल भी मैच हो गया है। जबकि कूपर हॉस्पिटल की ऑटोप्सी रिपोर्ट में अभी और जांच नहीं पूरी हो पाई है। जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि फरेंसिक टीम की जांच में सुशांत की हत्या का ऐंगल साफ नहीं हो रहा है। 

Web Title: sushant visceras drug test was not done

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे