पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में उनके पिता के द्वारा पटना में प्राथमिकी दर्ज करा दिये जाने के बाद अब नई-नई बातें सामने आने लगी हैं। सुशांत के पिता केके सिंह के अनुसार, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उन्हें पूरी तरह से अपने कब्जे में ले रखा था। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि रिया का कहना था कि सुशांत तुम जिस फ्लैट में रह रहे हो उसमें भूत प्रेत हैं। वह फ्लैट छुड़वाकर एयरपोर्ट के पास नये फ्लैट में ले गई।
सुशांत को मानिसक रोग की दवा दी जा रही थी
साजिश के तहत सुशांत को मानिसक रोग की दवा दी जाने लगी। ओवरडोज दवा की खुराक ने सुशांत को एक तरह से पागल बना दिया था। सुशांत के पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ उसकी मां, पिता, भाई और दो मैनेजर के खिलाफ सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने, फ्रॉड करने, प्रताड़ित करने और पैसे की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने प्राथमिकी में जो कुछ कहा है उससे रिया चक्रवर्ती का पूरा खेल साफ होता दिख रहा है। उनके पिता के अनुसार फिल्म जलेबी की हीरोइन और सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती बेहद शातिर निकली।
की गई करोड़ो रूपये की हेराफेरी
उसने सुशांत को न सिर्फ आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया बल्कि उसके करोड़ो रूपये की भी हेराफेरी कर ली। सुशांत के पिता ने जो लगाये हैं, उस कागजात के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने तीन कंपनियों में अपना पैसा लगाया था। इनमें से दो कंपनियां साल 2020 में खोली गई थीं। इन दो कंपनियों में से एक में रिया और उसका भाई शोविक चक्रवर्ती डायरेक्टर था। दूसरी कंपनी में सिर्फ रिया का भाई शोविक डायरेक्टर था। इन्हीं कंपनियों में सुशांत ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट किया था।
निकाले गए 15 करोड़ रुपए
सुशांत के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को जो बयान दिया है, उसके मुताबिक सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत के एक बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि उस बैंक के खाते में 17 करोड़ रुपए थे। पिछले 1 साल में 15 करोड़ निकाले गए हैं। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका सुशांत से कोई लेना-देना नहीं था। सुशांत के सभी खातों की जांच की जाए। इन बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजन और सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से निकाला इसकी जांच होनी चाहिये।
अपने काबू में रखती थीं रिया
सुशांत सिंह के पिता का आरोप है कि रिया उसे अपने काबू में रखती थी। उसका फोन भी अपने पास रखती थी। घरवालों के फोन करने पर रिया के घरवाले बात करते थे। बीच में एक बार सुशांत हरियाणा और दिल्ली गया था, लेकिन रिया दो दिन में दबाव बनाकर बुला लिया। धीरे-धीरे दवा का ऐसा असर हुआ कि सुशांत बिल्कुल बिस्तर पर रहते थे और सुस्त रहते थे। इसके बाद सुशांत की कंपनी में काम करने वाले सभी करीबी कर्मचारियों को रिया चक्रवर्ती ने धीरे-धीरे हटा दिया। उनकी जगह पर अपने कर्मचारियों को तैनात कर दिया।
बड़ी फिल्म स्टार बनना चाहती थीं रिया
रिया चक्रवर्ती की सारी साजिश फिल्मी जगत में ऊंचाईयां पाने की थी। वह भी बड़ी फिल्म स्टार बनना चाहती थी। इसलिए जब भी सुशांत के लिए फिल्म के ऑफर आते थे तब वह खुद फोन पर बात करती थी। पिता का आरोप है कि वह डायरेक्टर से कहती थी कि मुझे फिल्म मुख्य हिरोइन का रोल चाहिए, तभी सुशांत फिल्म साइन करेगा। इस तरह से ब्लैकमेल करती थी और सुशांत के सहारे आगे बढ़ना चाहती थी। मगर सुशांत की हालत ऐसी कर दी थी कि वह कुछ नहीं कर पाता था क्योंकि रिया कहती थी कि तुम मना करोगे तो तुम्हारा मेडिकल रिपोर्ट वायरल कर दूंगी, जिससे तुम्हें लोग पागल समझेंगे।
अपने ही परिवार से दूर हो गए थे सुशांत
यहां बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में रिया चक्रवर्ती की मई 2019 में इंट्री हुई थी। 11 महीने के अंदर रिया और उसके परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया। सुशांत सिंह अपने ही परिवार से दूर हो गए थे।