लाइव न्यूज़ :

सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक वकील का दावा- मुंबई पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी पिता की FIR, कही ये बड़ी बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 29, 2020 14:10 IST

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। एक ओर जहां सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है तो वहीं उनके पारिवारिक वकील ने मुंबई पुलिस को लेकर कई दावे किए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट से कम से कम 15 करोड़ रुपए किसी अज्ञात अकाउंट में स्थानांतरित किए गए हैं। फिल्मी दुनिया छोड़कर केरल में जैविक (ऑर्गेनिक) खेती का बिजनेस करना चाहते थे सुशांत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पटना शहर के राजीव नगर थाना में भारतीय दंड संहिता 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत एफआईआर को दर्ज कराया गया है। वहीं, अब केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सुशांत सुसाइड केस को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

सदमे में है पूरा परिवार

विकास का कहना है कि सुशांत के निधन से उनका पूरा परिवार सदमे में था और पहले मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी। उन्होंने आगे बताया कि मुंबई पुलिस उन्हें बड़े प्रोडक्शन हाउसेज के नाम लेने के लिए मजबूर कर रही थी। ये मामला दूसरी दिशा में जा रहा था। इसके अलावा विकास सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा का धन्यवाद करते हुए कहा कि पटना पुलिस थोड़ा झिझक रही थी, लेकिन सीएम नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा ने उन्हें समझाकर एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने शुरू की जांच

उन्होंने ये भी कहा कि हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच पटना पुलिस करे। परिवार ने अभी तक सीबीआई जांच की मांग नहीं की है। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले को लेकर पटना (मध्य) सिटी एसपी विनय तिवारी का कहना है, 'एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है। इस समय यह कहना सही नहीं है कि किससे पूछताछ की जाएगी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने जो नाम दिए हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें, बिहार पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में एक टीम आज पुलिस उपायुक्त, क्राइम ब्रांच, CID के कार्यालय पहुंची।

सुशांत के पिता ने रिया पर लगाए कई आरोप

उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय सुशांत का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था। सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है, 'रिया, उसके परिजनों और सहयोगी कर्मचारियों ने षड्यंत्र के तहत मेरे बेटे के साथ धोखाधड़ी और बेईमानी की। उसे काफी समय तक बंधक बनाकर रखा और अपने आर्थिक लाभ के लिए उसपर दबाव डालकर उसका इस्तेमाल किया और अंत में मेरे बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया।' 

जैविक खेती करना चाहते थे सुशांत

उन्होंने अपने शिकायत में कहा है, 'साल 2019 के पहले मेरे बेटे सुशांत को कोई मानसिक परेशानी नहीं थी। रिया के संपर्क में आने के बाद ऐसा क्या हुआ कि उसे ऐसा दिक्कत आयी, इसकी जांच होनी चाहिए।' सिंह ने कहा है, 'मेरा बेटा फिल्मी दुनिया छोड़कर केरल में जैविक (ऑर्गेनिक) खेती का व्यवसाय करना चाहता था। लेकिन रिया ने इसका विरोध किया और उसे धमकाया था कि अगर उसने ऐसा किया तो वह उसके इलाज की रिर्पोट सार्वजनिक कर देगी।' 

रिया ने ट्रांसफर किए रुपए

उन्होंने कहा है, 'रिया, सुशांत के साथ रहा करती थी। आठ जून को वह उसके घर से नकदी, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, जेवरात, काफी सामान और इलाज के कागजात सहित अन्य दस्तावेज चली गयी थी।' सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट से कम से कम 15 करोड़ रुपए किसी अज्ञात अकाउंट में स्थानांतरित किए गए हैं। 

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतरिया चक्रवर्ती
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDisha Salian suicide: पुलिस ने कोर्ट में कहा-हत्या या यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं, पिता सतीश सालियान बोले- बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार

बॉलीवुड चुस्कीSushant Singh Rajput Death Anniversary: बहन श्वेता ने प्रशंसकों से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया, कहा 'वह कहीं नहीं गए हैं'

बॉलीवुड चुस्कीपिता की वजह से डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान! पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में किया खुलासा

भारतDisha Salian Death Case: इस्तीफा दें आदित्य ठाकरे, नार्को टेस्ट हो?, विधानमंडल में मुद्दा उठा, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीSushant Singh Rajput Death Case: सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, गड़बड़ी की आशंका से इनकार

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया