सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की फाइल मुंबई पुलिस करेगी बंद? जांच पूरी-जल्द सौंपी जाएगी अंतिम रिपोर्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 14, 2020 02:03 PM2020-07-14T14:03:23+5:302020-07-14T14:03:23+5:30

पिछले महीने (जून) की 14 तारीख को ही सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। उस दिन से अब तक पुलिस लगभग तीन दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

sushant singh rajput suicide case investigation complete | सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की फाइल मुंबई पुलिस करेगी बंद? जांच पूरी-जल्द सौंपी जाएगी अंतिम रिपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की जांच पूरी (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक महीना पूरा हो गया है।सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थी

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक महीना पूरा हो गया है। सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थी। सुशांत के निधन के बाद कई लोग सवालों के घेरे में आए थे जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए कई लोगों से पूछताछ की थी। अब इस  मामले की जांच कर रही पुलिस अपने अंतिम नतीजे पर पहुंच चुकी है।

खबर के अनुसार सुशांत के मामले में हुई पूछताछों और चिकित्सकीय कार्रवाई के बाद पुलिस ने अपनी छानबीन पूरी कर ली है। और वह इस पूरे मामले की एक रिपोर्ट आने वाले 10 से 15 दिनों में पेश कर देंगे।

सुशांत की सुसाइड कर रही पुलिस को नहीं मिले सबूत

इस मामले में कई के जवाब दर्ज करने के बाद भी, पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच के लिए जोर दे रही है। राजस्थान पत्रिका की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस केस फाइल को बंद कर देगी। खबरों के मुताबिक, सुशांत की आत्महत्या मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने कुछ दिनों में केस फाइल को बंद करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की जान दम घुटने के कारण से हुई है। सूत्रों ने कहा कि मुंबई पुलिस को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि हत्या आत्महत्या नहीं थी। सबूतों की कमी और जांच में क्या खुलासा हुआ है, पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। इसी वजह से मुंबई पुलिस फाइल को बंद करने के लिए कदम उठा रही है। पूछताछ के दौरान, यह स्पष्ट हो गया कि सुशांत वित्तीय समस्या में था और वह बहुत परेशान था।


 

Web Title: sushant singh rajput suicide case investigation complete

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे