सुशांत ने 13 जून को दोपहर बाद से ही नहीं किया था फोन का इस्तेमाल, इन बातों से गहराया शक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 16, 2020 08:23 AM2020-09-16T08:23:40+5:302020-09-16T08:25:11+5:30

: सीबीआई सोर्सेज के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने 13 जून 2:22 के बाद से न तो कोई फोन रिसीव किया न ही कोई मेसेज देखा।

sushant-singh-rajput-stopped-taking-phone-calls-on-13th-june | सुशांत ने 13 जून को दोपहर बाद से ही नहीं किया था फोन का इस्तेमाल, इन बातों से गहराया शक

सुशांत केस में गहराया शक (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत निधन केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे हो रहे हैंसीबीआई जल्द की अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है

सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई जल्द की अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है। जिसमें साफ होगा कि एक्टर आत्महत्या या फिर हत्या।सुशांत 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अब इस केस की जांच में नई बात सामने आ रही हैं, जो कुछ गड़बड़ होने का इशारा कर रही हैं।़

टाइम्स नाउ की खबर मुताबिक, सुशांत ने 13 जून दोपहर बाद से ही कोई फोन और मेसेज रिसीव नहीं किए हैं। सुशांत की बहन मीतू पहले ही यह  बात कह चुकी हैं कि 14 जून की सुबह सुशांत ने उनका फोन नहीं उठाया था।

सुशांत की मौत कैसे हुई ये एक रहस्य बनता जा रहा है। 13 जून से ही सुशांत मेसेज, कॉल या चैट का जवाब नहीं दे रहे थे। वहीं सुशांत के पड़ोसी भी बता चुके हैं कि 13 को उनके घर की लाइट जल्दी बंद हो गई थी। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी उनकी मौत का टाइम न दर्ज होने की बात पर सवाल उठ रहे हैं।

जबकि सुशांत के कुक का कहना है कि एक्टर को उशने सुबह जूस दिया था। जबकि लेटेस्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत का ब्लैडर खाली था। बताया जा रहा है कि सुशांत के टैलंट मैनेजर ने उनसे 13 जून को दोपहर 2:22 बजे बात की थी। 

वहीं दीपेश सावंत का कहना है कि 14 जून को वह 10.30 बजे से लेकर 1 बजे तक सुशांत का दरवाज खटखटाते रहे। वहीं 10.30 बजे दीपेश ने ऐड से जुड़े एक मैटर पर किसी को मेसेज किया था

सुशांत केस में हो सकता है खुलासा

टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार सुशांत सिंह मौत की फॉरेंसिक विश्लेषण करने वाली मेडिकल टीम अगले कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी और यह रिपोर्ट पूरी तरह से 'निष्कर्ष' वाली होगी।

इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में एक्टर की 'हत्या' या 'आत्महत्या' को लेकर कोई दुविधा नहीं रहने वाली है। इसमें साफ बता दिया जाएगा कि सुशांत की सुसाइड थी या फिर मर्डर। जब टाइम्स नाउ के सूत्रों का कहना है कि  एम्स के डॉक्टरों वाले पैनल की यह रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक हो सकती है। 

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार, 'लॉबी' और कुछ समर्थक सुशांत सिंह की रहस्यमय मौत को 'आत्महत्या' बता रहे हैं लेकिन सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि यह केस 'आत्महत्या' नहीं 'हत्या' के ज्यादा करीब नजर आ रहा है। फॉरेंसिक रिपोर्ट से यह बात बिल्कुल साफ हो सकती है।

अगर ये खबर सच होती है तो सीबीआई फिर मर्डर के एंगल से जांच करेगी। वहीं, दूसरी तरफ इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी इसकी जांच कर रही है। एनसीबी की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Web Title: sushant-singh-rajput-stopped-taking-phone-calls-on-13th-june

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे