सुशांत के लिए सत्याग्रह शुरू, बहन श्वेता ने कहा-जंतर-मंतर पहुंच‍िए...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 2, 2020 11:14 AM2020-10-02T11:14:35+5:302020-10-02T11:14:35+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रही है। गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने सुशांत के फैन्स से अपील की है कि वे जंतर मंतर पर न्याय की मांग को लेकर प्रोटेस्ट में शामिल हों।

sushant-singh-rajput-sister-shweta-singh-kirti-urges-fans | सुशांत के लिए सत्याग्रह शुरू, बहन श्वेता ने कहा-जंतर-मंतर पहुंच‍िए...

सुशांत के लिए सत्याग्रह शुरू, बहन श्वेता ने कहा-जंतर-मंतर पहुंच‍िए...

Highlightsसुशांत का परिवार लंबे वक्त से चाह रहा है कि सीबीआई आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को मर्डर केस में तब्दील कर लेसुशांत के केस की धीमी रफ्तार और जांच की दिशा पर भी परिवार खुश नहीं है।

सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को हुआ था। जिस वक्त सुशांत का निधन हुआ था उनके फ्लैट पर पांच लोग मौजूद थे।उनके कुक नीरज से लेकर हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा तक, सभी सीबीआई की रडार पर हैं। सुशांत केस में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं।

भाई के लिए इंसाफ के लिए श्वेता सिंह कीर्ति ने एक कैंपेन चलाया था।  श्वेता के इस कैंपेन को पूरी दुनिया में सुशांत के फैन्स ने काफी सपोर्ट किया है। अब श्वेता ने गांधी जयंती के मौके पर सुशांत के फैन्स से दिल्ली के जंतर मंतर पर इकट्ठा होने की अपील की है।

श्वेता ने 2 अक्टूबर को किए अपने ट्वीट में लिखा, 'आज जंतर मंतर पर कैंपेन को जॉइन करें और सपोर्ट करें... ध्यान रखें मास्क जरूर लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग और स्थानीय कानूनों का पालन करें। आइए, सही सवाल उठाते हैं और सही के लिए खड़े होते हैं।'

इससे पहले सुशांत के बहनोई विशाल कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'क्या हम मंजिल के करीब हैं? क्या सुशांत को न्याय मिलेगा? उसके मासूम चेहरे की यादें जागते वक्त और सपनों में हम पर हावी रहती हैं।'

केस पर सीबीआई

खबर के अनुसार  एक्टर की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच कर रही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) शनिवार को CBI को दिए फॉरेंसिक रिपोर्ट पर बयान जारी करने वाली है। इतना ही नहीं  AIIMS की फॉरेंसिक टीम ने किसी को भी 'क्लीनचिट' नहीं दी है और CBI को सौंपी गई रिपोर्ट में फॉरेंसिक टीम ने 'हत्या के एंगल' से इनकार नहीं किया है।

इसके साथ ही CBI मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) को जोड़ने पर विचार कर रही है। रिपब्लिक की खबर के अनुसार एजेंसी दूसरे चरण की जांच शुरू करने के लिए तैयार है।  दूसरे चरण की जांच में,सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह, केशव और संदीप सिंह को CBI फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है। 

Web Title: sushant-singh-rajput-sister-shweta-singh-kirti-urges-fans

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे