सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. खास बात यह है कि यह फिल्म अजय देवगन की महत्वाकांक्षी 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी.
जी हां, 'दिल बेचारा' अगले 29 नवंबर को अजय की फिल्म के साथ रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ''इस नवंबर प्यार अपना रास्ता खोज लेगा! 'दिल बेचारा' 29 नवंबर को रिलीज हो रही है.''
बता दें कि फिल्म का नाम पहले 'कीजी और मन्नी' रखा गया था, लेकिन किसी वजह से इसे बदल दिया गया. यह फिल्म मशहूर उपन्यास 'फॉल्ट इन आर स्टार्स' पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए संजना सांघी अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रही हैं. इससे पहले वह 'रॉकस्टार' और 'हिंदी मीडियम' में छोटे-से किरदार में नजर आ चुकी हैं. फिल्म को मुकेश छाबड़ा निर्देशित कर रहे हैं.