सुशांत सिंह राजपूत, एक ऐसा अभिनेता जो अपनी फिल्मों के लिए अपने लुक के साथ जमकर एक्सपेरिमेंट करता है। चाहे बात 'एमएस धोनी' की हो या 'ब्योमकेश बक्शी' की। अपने किरदार में जान डालने के लिए सुशांत किसी भी चीज से पीछे नहीं हटते हैं। अब सुशांत की एक और फिल्म आ रही है, जिसमें वो डाकू बन हैं। ट्विटर पर ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सुशांत सिंह की नई फिल्म 'सोन चिरैया' का पहला लुक शेयर किया है। अभिषेक चौबे की इस फिल्म में सुशांत सिंह एक डाकू का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह के लिए साल 2018 कुछ ज्यादा ही अच्छा रहने वाला है। इस साल उनकी 2 फिल्में आने वाली हैं। फिल्म 'सोन चिरैया' में सुशांत सिंह के अपोजिट अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हैं। साथ ही आशुतोष राणा, रणवीर शैरी और मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज एक्टर भी। इस फिल्म की शूटिंग चंबल में हो रही है। इस फिल्म के जरिए 1970 के दशक के चंबल डाकुओं की लाइफ दिखाई जाएगी।
सुशांत सिंह के इस नए लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पहला लुक सामने आने के बाद ट्विटर पर लोगों ने रिएक्शन दिया है। दानिश खान लिखते हैं कि सुशांत सिर्फ एक्टिंग नहीं करते बल्कि उस किरदार को जीते हैं।
वहीं सुशांत वर्ल्ड नाम के ट्विटर हैंडल से सुशांत की जमकर तारीफ की गई है। लिखा है कि मुझे यकीन है कि इस फोटो को आपने दो बार देखा होगा कि ये सुशांत हैं या कोई डकैत। ये होता है एक्टिंग का दम
बता दें कि इस साल सुशांत की सारा अली खान के साथ फिल्म 'केदारनाथ' और फिर जैकलीन फर्नांडिस के साथ ड्राइव रिलीज होने वाली है।