रिया पर FIR के बाद सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने किया पोस्ट, लिखा-सच जीतता है...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 29, 2020 13:32 IST2020-07-29T13:24:54+5:302020-07-29T13:32:14+5:30
सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा- Truth wins, अंकिता का ये पोस्ट तब सामने आया है जब इस केस में रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया....

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है (File Photo)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थी। जिसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती के खिलाफ एक्टर के पिता ने एफआईआर दर्ज करा दी है।
रिया पर एफआईआर होने के बाद अब सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने रिएक्शन दिया है। अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। अब सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
अंकिता ने पोस्ट में लिखा है कि Truth wins। अंकिता का ये पोस्ट तब सामने आया है जब इस केस में रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया। अंकिता का ये पोस्ट सुशांत की मौत की जांच की तरफ इशारा करता है। अंकिता की इस पोस्ट पर सुशांत फैंस के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं, लोगों का कहना है कि सच ही हमेशा जीतता है, उसकी ही जीत होती है।
हाल ही में सुशांत को याद करते हुए अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'दिल बेचारा' का पोस्टर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पवित्र रिश्ता से दिल बेचारा तक एक आखिरी बार।' वहीं, अंकिता के इस पोस्ट पर फैंस के साथ तमाम सेलेब्स ने भी कमेंट किया है। बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब अंकिता ने सुशांत के लिए इस तरह से पोस्ट किया हो।
उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने घर के मंदिर की एक तस्वीर शेयर की ही, जिसमें भगवान के आगे दिया जल रहा था। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, 'आशा, प्रार्थना और शक्ति। तुम जहां भी हो मुस्कुराते रहो।' इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया था। इसमें भी उन्होंने मंदिर की तस्वीर शेयर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'भगवान का बच्चा।' यही नहीं, उनके इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री जे तमाम सेलेब्स ने कमेंट करके अपना प्यार भी जताया था।