सुशांत सिंह की फिल्म केदारनाथ लोगों के दिलों में उतर गई। फिल्म ने ना कई सारे अवॉर्ड जीते बल्कि लोगों को सुशांत और सारा का रोल भी भा गया। वहीं अब जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म ड्राइव की तैयारी में जुटे हैं। फिल्म थिएटर में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बताया ये भी जा रहा है कि इसका कारण सुशांत सिंह का न्यूड सीन है।
जैकलीन फर्नांडेज के अपोजिट इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत होंगे। डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक न्यूड सीन देंगे। अगर ऐसा हुआ तो सेंट्रेल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से फिल्म के सीन्स पर आपत्ती जताई जा सकती है। इसी परेशानी से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का डिसीजन लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म कलंक और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले सकते। इसलिए इस नई फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। सुशांत और जैकलीन पहली बार साथ नजर आएंगे।
वहीं अपने इस सीन को लेकर सुशांत सिंह राजपूत ने भी डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में बयान दिया था। सुशांत ने कहा था कि ये एक पूरा सीन नहीं है जैसे कि इसे बनाया गया है। इसके बजाय, यह एक भ्रम की तरह है। कुछ वैसा ही जैसा हॉलीवुड फिल्म डेडपूल में देखा गया है। यह पूरी तरह से न्यूड सीन नहीं है जैसा कई एक्टर्स फिल्मों में कर चुके हैं।