गंगा में विसर्जित हुईं सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां, घाट पर लगी फैंस की भीड़

By अमित कुमार | Published: June 18, 2020 04:30 PM2020-06-18T16:30:12+5:302020-06-18T16:30:12+5:30

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने से परिवार के लोग पूरी तरह से टूट गए हैं। हर किसी के लिए इस सच्चाई को स्वीकार करना बेहद मुश्किल हो रहा है।

Sushant Singh Rajput ashes immersed in Ganga family bids emotional goodbye | गंगा में विसर्जित हुईं सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां, घाट पर लगी फैंस की भीड़

सुशांत सिंह का श्राद्धकर्म पटना में ही होगा। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsबेटे की अस्थियां हाथ में लेकर पिता केके सिंह ने इसे प्रवाहित किया। इस मौके पर पटना के एनआइटी गंगा घाट पर लोगों की बड़ी संख्या वहां पहुंच गई।सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए एहतियात के तौर पर पुलिस ने घाट पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की थी।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां आज (गुरुवार) पटना के गंगा नदी में विसर्जित कर दी गई है। इस दौरान सुशांत के पिता केके सिंह के साथ उनकी बहनें नजर आईं। इसके बाद अब सुशांत सिंह का श्राद्धकर्म पटना में ही होगा। बेटे की अस्थियां हाथ में लेकर पिता केके सिंह ने इसे प्रवाहित किया। इस मौके पर पटना के एनआइटी गंगा घाट पर लोगों की बड़ी संख्या वहां पहुंच गई।

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए एहतियात के तौर पर पुलिस ने घाट पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की थी।सुशांत की बहन श्वेता सिंह अमेरिका में है, लिहाजा वह यहां नहीं पहुंच पाई। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अगले कुछ दिनों में आने वाली हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। 

करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती का लिया गया बयान

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने दोस्त और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को बांद्रा पुलिस थाने पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच अधिकारी ने रिया चक्रवर्ती को पुलिस थाने बुलाया था। उन्होंने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुलिस थाने पहुंचीं। पुलिस ने बुधवार को बॉलीवुड कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया था जो राजपूत के करीबी थे। 

डिप्रेशन की वजह तलाश कर रही पुलिस

पुलिस राजपूत के अवसादग्रस्त होने के पीछे की वजहों की समझने की कोशिश कर रही है। अभी तक पुलिस ने राजपूत के परिवार के सदस्यों समेत 10 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘सभी मामलों में यह एक प्रक्रिया होती है।’’ सूत्र ने बताया कि पुलिस कुछ प्रोडक्शन हाउस के लोगों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। उनके पिता के के सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और परिवार के अन्य सदस्य राजपूत के अवसाद के पीछे की वजह नहीं जानते। 

Web Title: Sushant Singh Rajput ashes immersed in Ganga family bids emotional goodbye

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे