हेलीकॉप्टर शॉट में परफेक्शन से लेकर धोनी की तरह जमीन पर सोने तक सुशांत ने सब कुछ किया: धोनी के मित्र व फिल्म निर्माता अरुण पांडे

By भाषा | Updated: June 15, 2020 00:31 IST2020-06-14T23:15:28+5:302020-06-15T00:31:06+5:30

महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म के निर्माता अरुण पांडे ने कहा कि एक दिन हेलीकॉप्टर शॉट का अभ्यास करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। हमने सोचा कि वह थोड़ा आराम करेगा और कुछ देर बाद आयेगा लेकिन उसने कहा कि ‘मेरे कारण कोइ देर नहीं होनी चाहिए।’

Sushant did everything from perfection in helicopter shot to Dhoni sleeping on the ground: Dhoni's friend and filmmaker Arun Pandey | हेलीकॉप्टर शॉट में परफेक्शन से लेकर धोनी की तरह जमीन पर सोने तक सुशांत ने सब कुछ किया: धोनी के मित्र व फिल्म निर्माता अरुण पांडे

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

Highlightsअरुण पांडे ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म बनाने दौरान काफी चिंतित था कि वह धोनी के जीवन को बड़ी स्क्रीन पर बखूबी उतार पायेगा या नहीं।अरुण पांडे ने कहा कि वह अभी तक सुशांत की मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।सुशांत ने सबसे ज्यादा चर्चा धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म से बटोरी थी।

नयी दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के करीबी मित्र और उनके जीवन पर बनी फिल्म के सह निर्माता अरुण पांडे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस फिल्म के निर्माण के दौरान बिताये गये कई क्षणों को याद किया जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता।

सुशांत पर इस शानदार क्रिकेटर को बड़ी स्क्रीन पर उतारने का बड़ा दबाव था लेकिन इस अभिनेता ने इस किरदार को दमदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। भले ही इसके लिये उन्हें पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के साथ ट्रेनिंग करने के लिये नौ महीने बिताने पड़े हों या फिर धोनी का ट्रेडमार्क शॉट हेलीकॉप्टर के लिये लगातार अभ्यास करना हो, सुशांत ने इनके लिये काफी मेहनत की और इसका अंदाजा उनके ऑन स्क्रीन परफोरमेंस से लगाया जा सकता है।

पांडे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वह फिल्म बनाने दौरान काफी चिंतित था कि वह धोनी के जीवन को बड़ी स्क्रीन पर बखूबी उतार पायेगा या नहीं। वह फिल्म रिलीज (2016) से पहले काफी दबाव में था। ’’ पांडे अभी तक सुशांत की मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहे, उन्होंने कहा, ‘‘वह मुझे कहता था, उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा करूंगा, वर्ना माही के लाखों प्रशंसक मुझे कभी भी माफ नहीं करेंगे। लेकिन वह इतना मेहनती था कि मुझे पूरा भरोसा था कि वह अच्छा काम करेगा और उसने किया भी। ’’

हेलीकॉप्टर शॉट का अभ्यास करते हुए सुशांत की मांसपेशियों में आया था खिंचाव

उन्होंने कहा, ‘‘एक दिन हेलीकॉप्टर शॉट का अभ्यास करते हुए उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। हमने सोचा कि वह थोड़ा आराम करेगा और कुछ देर बाद आयेगा लेकिन उसने कहा कि ‘मेरे कारण कोइ देर नहीं होनी चाहिए।’ और वह एक हफ्ते में ही अभ्यास करने वापस आ गया। ’’

पांडे ने कहा, ‘‘वह माही से काफी सवाल पूछा करता था, छोटी छोटी चीजें ही अंतर पैदा करती हैं। दोनों बिहार से थे तो उन दोनों के बीच तालमेल बनाने में मदद मिली। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं, माही और सुशांत दिल्ली में धोनी के एयर इंडिया कॉलोनी मकान में गये थे। माही ने याद किया कि वह कहां बैठते थे, खाते थे तो सुशांत भी किरदार को महसूस करने के लिये ऐसा करता था।

घर में ऐसा भी स्थान था जहां माही जमीन पर लेटता था तो सुशांत ने भी ऐसा ही किया। वह धोनी का किरदार निभाने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानता था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगा, वह इतना जिंदादिल था। लॉकडाउन से पहले हमने साथ में ही जिम सत्र में हिस्स लिया था और हम नियमित रूप से संपर्क में थे। उसके जाने की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा। ’’  

Web Title: Sushant did everything from perfection in helicopter shot to Dhoni sleeping on the ground: Dhoni's friend and filmmaker Arun Pandey

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे