लाइव न्यूज़ :

सुशांत मामला: एनसीबी ने एक अन्य संदिग्ध को पकड़ा

By भाषा | Updated: September 4, 2020 15:13 IST

एनसीबी ने कहा, ‘‘वह राजपूत मौत के मामले में मादक पदार्थों के दृष्टिकोण से जांच कर रहा है और इसकी व्यापक तरीके से जांच की जानी जरूरी है ताकि मुंबई और विशेषकर बॉलीवुड में मादक पदार्थों के गढ़ को उखाड़ा जा सके।’’

Open in App
ठळक मुद्दे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े मादक पदार्थ की तस्करी मामले में एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ कर रही हैएनसीबी इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े मादक पदार्थ की तस्करी मामले में एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ब्यूरो ने व्यक्ति की पहचान कैजान इब्राहिम के तौर पर की है। एनसीबी ने कहा कि इस व्यक्ति को एजेंसी द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए अब्देल बासित परिहार से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

इससे पहले उसने जैद विलात्रा (21) को गिरफ्तार किया था। मुंबई की एक अदालत ने विलात्रा को बृहस्पतिवार को नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। आरोपी जैद विलात्रा (21) को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे आगे की जांच के लिये सात दिन की मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया। एजेंसी ने अदालत को बताया कि विलात्रा ने कई व्यक्तियों के नाम बताए हैं जिन्हें उसने मादक पदार्थों की आपूर्ति की। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जाना जरूरी है क्योंकि वह मादक पदार्थों की तस्करी में मुख्य शख्स हो सकता है।

एनसीबी ने कहा, ‘‘वह राजपूत मौत के मामले में मादक पदार्थों के दृष्टिकोण से जांच कर रहा है और इसकी व्यापक तरीके से जांच की जानी जरूरी है ताकि मुंबई और विशेषकर बॉलीवुड में मादक पदार्थों के गढ़ को उखाड़ा जा सके।’’ एनसीबी ने बुधवार को कहा था कि उसने राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ तस्करी मामले में विलात्रा और बासित परिहार को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया था कि विलात्रा के पास से 9,55,750 रुपये की भारतीय मुद्रा और विदेशी मुद्रा (2,081 अमेरिकी डॉलर, 180 ब्रिटिश पाउंड, 15 दिरहम) बरामद हुई हैं।

एजेंसी का दावा है कि उसके पास से बरामद पैसा ''मादक पदार्थों की तस्करी से कमाया गया है।'' एजेंसी ने 27-28 अगस्त को मुंबई में एक अन्य मामले में अब्बास लखनी और करन अरोड़ा को गिरफ्तार किया था जिसके बाद जैद जांच के दायरे में आया। एनसीबी का दावा है कि लखानी के जैद से संबंध है। एनसीबी ने कहा था, ''जैद ने खुलासा किया है कि वह बांद्रा में एक भोजनालय चलाता है लेकिन लॉकडाउन के बाद से उसे उससे कोई कमाई नहीं हो रही है।

उसने यह खुलासा भी किया कि वह मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल रहा है, जिसके जरिये वह ठीक-ठाक पैसा कमाता है।'' वहीं परिहार को राजपूत की लिव-इन-पार्टनर रिया चक्रवर्ती (28) और अन्य के खिलाफ दर्ज मादक पदार्थों से संबंधित मामले से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। गौरतलब है कि राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाये गये थे। 

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूत
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDisha Salian suicide: पुलिस ने कोर्ट में कहा-हत्या या यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं, पिता सतीश सालियान बोले- बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार

बॉलीवुड चुस्कीSushant Singh Rajput Death Anniversary: बहन श्वेता ने प्रशंसकों से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया, कहा 'वह कहीं नहीं गए हैं'

बॉलीवुड चुस्कीपिता की वजह से डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान! पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में किया खुलासा

भारतDisha Salian Death Case: इस्तीफा दें आदित्य ठाकरे, नार्को टेस्ट हो?, विधानमंडल में मुद्दा उठा, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीSushant Singh Rajput Death Case: सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, गड़बड़ी की आशंका से इनकार

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया