सुशांत केस: सुधीर गुप्ता पर उठे सवाल पर एम्स ने कहा CBI से लें जानकारी,डॉ. ने पहले कहा था मर्डर!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 6, 2020 08:24 AM2020-10-06T08:24:59+5:302020-10-06T08:24:59+5:30

Sushant case: AIIMS said, take information from CBI on the question raised on Sudhir Gupta | सुशांत केस: सुधीर गुप्ता पर उठे सवाल पर एम्स ने कहा CBI से लें जानकारी,डॉ. ने पहले कहा था मर्डर!

सुशांत केस: सुधीर गुप्ता पर उठे सवाल पर एम्स ने कहा CBI से लें जानकारी,डॉ. ने पहले कहा था मर्डर!

Highlightsएम्स की इस रिपोर्ट से सुशांत की फैमिली और फैंस भी संतुष्ट नहीं थी।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर पहले ही शक जताया जा चुका है जिसमें मौत का समय भी नहीं बताया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत केस केस में अब नया मोड़ गया है। एम्स के फरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई के पास जमा कर दी है। साथ ही फरेंसिक टीम ने अपनी आखिरी और फाइनल रिपोर्ट में बताया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या के कारण हुई है। हाल ही में एम्स के एक्सपर्ट पैनल के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने सुशांत का गला दबाकर मारे जाने की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है है।

लोस सेवा एम्स ने कहा कि मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है और उसके बारे में कोई भी सूचना इस केंद्रीय जांच एजेंसी से ली जाए। एम्स के अपराध विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने पिछले सप्ताह कहा था कि मेडिकल बोर्ड ने राजपूत की मौत के विषय में हत्या से इनकार किया है और इसे 'फांसी लगाकर आत्महत्या' करार दिया है।

 सीबीआई को दी अपनी निर्णायक चिकित्सा-कानूनी राय में छह सदस्यीय मेडिकल दल ने 'जहर देने और गला घोंटने' के दावे को खारिज कर दिया है। गुप्ता ने कहा कि इस दल को विसरा में जहर या ड्रग का कोई अंश नहीं मिला। सोमवार को एम्स ने अपने बयान में कहा, ' नई दिल्ली के एम्स के फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकॉलोजी विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया था क्योंकि सीबीआई ने उनसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में विशेषज्ञों की राय प्रदान करने का अनुरोध किया था।'

एम्स ने कहा, 'मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट सीधे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दी जैसा कि जरूरी था। कानूनी विषय होने के कारण मेडिकल बोर्ड द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की कोई भी जानकारी सीबीआई से लेनी होगी।' यह बयान मीडिया की उन खबरों के बाद आया है जिनमें हत्या से इनकार संबंधी मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट और डॉ. गुप्ता के बयान पर सवाल खड़ा किया गया।

 चैनल टाइम्स नाउ को डॉक्टर सुधीर गुप्ता का एक ऑडियो टेप हाथ लगा है। इस ऑडियो टेप में डॉक्टर  का कहना है कि जब सबसे पहले तस्वीरें उनके पास आई थीं उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि सुशांत का मर्डर हुआ था। हालांकि बाद में एम्स के फरेंसिक पैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारण हुई। 

Web Title: Sushant case: AIIMS said, take information from CBI on the question raised on Sudhir Gupta

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे