#MeToo पर सनी लियोन ने खोला दिल का राज, कहा-आंदोलन से लोगों की मानसिकता...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 3, 2020 14:01 IST2020-01-03T14:01:04+5:302020-01-03T14:01:04+5:30
बीते साल मीटू आंदोलन ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। इसकी शुरूआत तनुश्री दत्ता ने की थी।तनुश्री ने 2008 में नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।

#MeToo पर सनी लियोन ने खोला दिल का राज, कहा-आंदोलन से लोगों की मानसिकता...
मीटू मूमेंट भले विदेश से शुरू हुआ हो लेकिन भारत में भी इसका प्रभाव जमकर देखने को मिला है। मीटू के जरिए कई बड़े सेलेब्स पर आरोप लगाए गए। मीटू पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी राय भी रखी। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस सनी लियोन का भी नाम शामिल हो गया है। सनी ने मीटू पर अपनी बात कही है।
बीते साल मीटू आंदोलन ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। इसकी शुरूआत तनुश्री दत्ता ने की थी।तनुश्री ने 2008 में नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।
सनी लियोन का मानना है कि असत्य में जीती हैं। वह महिला सशक्तीकरण और हैशटैगमीटू आंदोलन से लोगों की जिस तरह से लोगों की मानसिकता बदल रही है इस पर वह भरोसा करती हैं।
पिंकविला की खबर के अनुसार हाल ही में सनी से मीटू मूमेंट से बॉलीवुड में आए बदलाव के बारे में पूछा गया। इस पर सनी ने कहा है कि मैं किसी कार्यालय में काम नहीं करती हूं। मैं झूठ में जीती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस पर भरोसा करती हूं कि चाहे वह पुरुष हो या महिला हो कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और असहज होने की बातें करनी चाहिए।
सनी ने कहा है कि मुझे लगता है कि ऐसा पुरुषों के साथ भी होता है।इसका खुलासा इसलिए नहीं हो पाता है क्योंकि वह आदमी है और यह बड़ी बात नहीं मानी जाती है। सनी ने आगे कहा है कि अगर कार्यलय में किसी को कोई परेशान करता है तो जितना पताएंगे, उससे उतना ही जागरुक होंगे।मुझे लगता चींजे बदेलेंगी।