मुंबई, 15 सितम्बर: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार सनी लियोन के दीवाने पूरी दुनिया में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सनी भी अपने फैन्स के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सनी लियोन चाय बनाती हुई नजर आ रही हैं। जो कि थोड़ा हटके है।
सनी पिंक कलर की केतली को डंडे में लटकाकर लाइटर से चाय बनाने की कोशिश कर रही हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्लीज सिर्फ लाइटर से ही चाय न बनाएं। यह बिलकुल काम नहीं करता। मैंने ट्राई किया, लेकिन मैं फेल हो गई lol'
जिसके बाद सनी का लोगों ने खिल्ली उड़ना शुरू कर दी। एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, 'लाइटर से न सही आपकी हॉटनेस से जरूर बन जाएगी चाय' एक ओर यूजर ने लिखा, ' वाह! क्या टेकनीक है, बिलकुल नई और बहुत तेज।' वहीं एक ने कहा- बीरबल की खिचड़ी..
इसके अलावा सनी ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है। जिसका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-"इस दिन क्या किया जाता है, क्या सही रीति रिवाज होते हैं मैं कुछ नहीं जानती। लेकिन डेनियल वेबर और मैं अपना गणपति मुंबई में नए घर में जाकर मना रहे हैं। सबको गणेश चतुर्थी की बधाई।" भगवान आपका भला करे। इस तरह सनी लियोन ने अपने अंदाज में इस पावन दिन को मनाया।