श्रीदेवी की मौत से पाकिस्तान में शोक, इस फिल्म में पाकिस्तान एक्टर की बनी थीं पत्नी
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 25, 2018 14:02 IST2018-02-25T08:04:10+5:302018-02-25T14:02:04+5:30
पाकिस्तान के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान डॉन ने श्रीदेवी की मौत की खबर को प्रमुख खबर बनाई है।

sridevi
श्रीदेवी की मौत से उनके पाकिस्तानी फैंस में निराशा है। श्रीदेवी की आखिरी फिल्म पाकिस्तान में बेहद मशहूर हुई थी। तब 'मॉम' में श्रीदेवी के पति की भूमिका निभा रहे पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने कहा था कि उनके देश के लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।
ऐसे में जब पाकिस्तान में श्रीदेवी की मौत की खबर पहुंची सबसे पहले वहां के सोशल मीडिया में सक्रिय लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। ट्विटर पर ऐसे कम ही कलाकार हैं जिनके पाकिस्तानी फैंस ने पूरी कम्यूनिटी बनाकर उनके बारे में बातचीत करती हो। श्रीदेवी उनमें से एक हैं। ट्वीटर पर उनके पाकिस्तानी फैंस की पूरी जमात हैं। ट्विटर हैंडल https://twitter.com/SrideviPakistan पर बीती रात से ही एक के बाद एक सैकड़ों ट्वी-रीट्वीट किए जा रहे हैं। श्रीदेवी के पाकिस्तानी चाहने वालों को जो भी खबरें मिल रही हैं। वे उसे आपस में बांट रहे हैं और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पाकिस्तान के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान डॉन श्रीदेवी की मौत की खबर को अपनी प्रमुख खबर बनाया।
Devastating news for #Sridevi fans in Pakistan! The Legendary actress #Sridevi has passed away due to a massive cardiac arrest in Dubai where she was attending a wedding along with husband Boney Kapoor and daughter Khushi Kapoor. pic.twitter.com/2axl4Db9vp
— SAMAA FM (@SAMAAFM) February 24, 2018
The two #Pakistan actors who worked with #Sridevi the last @adnanactor & Sajal Ali in #Bollywood movie MOM. pic.twitter.com/gNON5f7KOa
— Furqan T. Siddiqui (@furqantsiddiqui) February 24, 2018
इसे भी पढ़ेंः जिंदगी के आखिरी दिनों में श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये चाहत, जो अधूरी रह गई
मॉम के पाकिस्तान में रिलीज होते समय उनके साथ काम कर चुके पाकिसतानी अभिनेता अदनान से यह पूछे जाने पर कि भारत में 'मॉम' के लिए आपको और सेजल अली को काफी सराहा गया है। इस पर पाकिस्तान में किसी तरह की प्रतिक्रिया रही, उन्होंने कहा, "अच्छे फिल्म की हर जगह सराहना होती है। पाकिस्तान में लोग फिल्म पसंद कर रहे हैं और दो देशों के बीच सहयोग को लेकर उत्सुक हैं।"
यह पूछे जाने पर कि सेजल अली और वह फिल्म प्रचार और रिलीज का हिस्सा नहीं बन सके, इस पर क्या सोचते हैं, तो उन्होंने कहा, "जाहिर है बुरा लगेगा, जब आप ऐसी फिल्म का प्रचार नहीं कर पाते, जिसके लिए आपने दिन-रात काम कड़ी मेहनत की है, लेकिन आप तब ज्यादा रहात महसूस करते हैं जब आपसे ज्यादा योग्य श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना जैसे सितारों के हाथ में प्रचार की कमान होती है।"
यह पूछे जाने पर कि आपसे पहले फवाद खान और माहिरा खान भारत में फिल्म रिलीज का हिस्सा नहीं बन सके। इस स्थिति को किस तरह देखते हैं? क्या इस स्थिति से पाकिस्तानी कलाकारों में नाराजगी बढ़ रही है?
उन्होंने कहा, "मैं नराजगी पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि इससे दोनों देशों के कलाकारों के बीच संबंध प्रभावित हुए हैं। राजनीति में कैसी भी स्थिति आ सकती है, लेकिन दोनों देशों के लोगों को प्यार और कला के लिए सम्मान मिलना चाहिए, टिकट खरीदते हुए उन्हें पासपोर्ट नहीं देखना चाहिए, उन्हें फिल्म देखनी चाहिए।"
क्या आपके देश में फिल्म उद्योग आपको एक अभिनेता के रूप में पर्याप्त अवसर प्रदान करता है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "एक नए सिनेमा का विकास हो रहा है। बहुत से लोग नई महत्वाकांक्षाओं के साथ जुड़ रहे हैं, जो अच्छा है। लेकिन चूंकि, यह एक उभरता उद्योग है, इसलिए हमें गलतियों को दूर करने तथा अपनी ताकत बढ़ाने के लिए समय की आवश्यकता है।"