श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई के 'राशिद अस्पताल' ले जाया गया था। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर ले जाया गया। इस परिसर में कल पूरे दिन किसी तरह के बाहरी शख्स को नहीं घुसने दिया गया है। सुरक्षा इतनी तगड़ी है कि अस्पताल से जुड़े किसी सदस्य ने मामले पर एक शब्द भी बोलने से इनकार दिया है। स्थानीय मीडिया को भी जगह से दूर रखा जा रहा है।
दुबई की स्थानीय मीडिया खलीज टाइम्स के अनुसार, अस्पताल कर्मियों से जब श्रीदेवी के बारे में पूछा जा रहा है वे यह कहकर टाल दे रहे हैं कि अभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
श्रीदेवी से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस नहीं जारी की फोरेंसिक रिपोर्ट, इस कारण भारत नहीं आ पाया श्रीदेवी शरीर
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले पुलिस अपनी फोरेंसिक रिपोर्ट जारी करेगी। इसके बाद ही पर्थिव शरीर को वहां भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि पुलिस की रिपोर्ट की कार्रवाई महज 90 मिनट की प्रक्रिया है।
- पुलिस पहले मृत्यू प्रमाण पत्र जारी करेगी- भारतीय वाणिज्य दूतावास को पासपोर्ट संबंधी कार्रवाई करनी होगी- प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए आप्रवासन विभाग को अपनी कार्रवाई पूरी करनी होगी- पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की तरफ से पार्थिव शरीर को ले जाने की अनुमति लेने होगी- शरीर को भारत ले जाने के लिए निजी प्लेन की जरूरत पड़ेगी
अब इसमें से कई चीजों का निपाटारा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से अनिल अंबानी का प्राइवेट जेट मंगा लिया गया है। ऐसे में सोमवार को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत पहुंच जाएगा।