दुबई के इस मुर्दाघर में रखा गया है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, 'चिड़िया' भी घुसने नहीं दे रही पुलिस, तस्वीरें
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 26, 2018 09:45 IST2018-02-26T09:16:56+5:302018-02-26T09:45:06+5:30
श्रीदेवी की मौत के बारे में दुबई के 'राशिद अस्पताल' के कर्मियों से बात करने की कोशिश की जा रही है तो उनके पास के केवल एक जवाब है।

दुबई के इस मुर्दाघर में रखा गया है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, 'चिड़िया' भी घुसने नहीं दे रही पुलिस, तस्वीरें
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई के 'राशिद अस्पताल' ले जाया गया था। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर ले जाया गया। इस परिसर में कल पूरे दिन किसी तरह के बाहरी शख्स को नहीं घुसने दिया गया है। सुरक्षा इतनी तगड़ी है कि अस्पताल से जुड़े किसी सदस्य ने मामले पर एक शब्द भी बोलने से इनकार दिया है। स्थानीय मीडिया को भी जगह से दूर रखा जा रहा है।
दुबई की स्थानीय मीडिया खलीज टाइम्स के अनुसार, अस्पताल कर्मियों से जब श्रीदेवी के बारे में पूछा जा रहा है वे यह कहकर टाल दे रहे हैं कि अभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
#HappeningNow: Social workers waiting at the morgue for the body of #Bollywood actress, #Sridevi - https://t.co/1c7fpnl5Zm
— Khaleej Times (@khaleejtimes) February 25, 2018
Photo: Leslie Pableo | KT pic.twitter.com/qB9pk1Zspe
श्रीदेवी से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस नहीं जारी की फोरेंसिक रिपोर्ट, इस कारण भारत नहीं आ पाया श्रीदेवी शरीर
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले पुलिस अपनी फोरेंसिक रिपोर्ट जारी करेगी। इसके बाद ही पर्थिव शरीर को वहां भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि पुलिस की रिपोर्ट की कार्रवाई महज 90 मिनट की प्रक्रिया है।
- पुलिस पहले मृत्यू प्रमाण पत्र जारी करेगी
- भारतीय वाणिज्य दूतावास को पासपोर्ट संबंधी कार्रवाई करनी होगी
- प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए आप्रवासन विभाग को अपनी कार्रवाई पूरी करनी होगी
- पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की तरफ से पार्थिव शरीर को ले जाने की अनुमति लेने होगी
- शरीर को भारत ले जाने के लिए निजी प्लेन की जरूरत पड़ेगी
An employee from the Indian consulate in #Dubai is currently with the family of actress, #Sridevi, helping them expedite procedures for repatriation - https://t.co/1c7fpnl5Zm
— Khaleej Times (@khaleejtimes) February 25, 2018
Photo: Leslie Pableo | KT pic.twitter.com/cdnqJmq4dt
अब इसमें से कई चीजों का निपाटारा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से अनिल अंबानी का प्राइवेट जेट मंगा लिया गया है। ऐसे में सोमवार को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत पहुंच जाएगा।
People are waiting outside the morgue to pay their last respect to actress, #Sridevi - https://t.co/1c7fpnl5Zm
— Khaleej Times (@khaleejtimes) February 25, 2018
Photos by Leslie Pableo | KT pic.twitter.com/gSxqvp4DDc