अपनी बेटियों के बारे में क्या कह कर गईं श्रीदेवी
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 25, 2018 13:56 IST2018-02-25T07:07:06+5:302018-02-25T13:56:11+5:30
श्रीदेवी की बेटियों को लेकर मीडिया में खूब सुर्खियां बनती हैं। इस पर उन्होंने अपनी राय वक्त की थी।

sridevi
श्रीदेवी अपनी बेटियों को लेकर बेहद सचेत थीं। उन्होंने आखिरी दम तक अपनी बेटियों के बारे में सोचा। वह इन दिनों अपनी बड़ी बेटी की डेब्यू फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित और चौकन्ना थीं। कुछ साल पहले जब उन्हें पता चला था कि बड़ी बेटी पर सर्प दोष है तो उन्होंन बाकयदे पूजा अर्चना का एक बड़ा समारोह रखकर उसका सर्प दोष हटवाया। वह बहुत सोच समझ कर अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रही थीं। इस बारे में उन्होंने बयान भी दिया था।
इसे भी पढ़ेंः जिंदगी के आखिरी दिनों में श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये चाहत, जो अधूरी रह गई
कुछ दिनों पहले श्रीदेवी ने अपनी बेटियों संग अपने रिश्ते के बारे में बताया था। तब श्रीदेवी कपूर ने अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के एक डांस आधारित शो के लिए ऑडिशन देने की अफवाहों को निराधार बताया था। तब खबर आई थी कि खुशी ने डांस निर्देशक एवं फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा के 'डांस प्लस' शो के लिए ऑडिशन दिया है, लेकिन श्रीदेवी ने इसे गलत खबर बताया।
बेटियों के प्रति अपने व्यवहार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मैं किसी मालकिन की तरह हुक्म चलाने वाली नहीं हूं, बल्कि बहुत ही रक्षात्मक हूं। हम दोस्त की तरह ज्यादा हैं, जो आपस में सब कुछ साझा एवं बातचीत करते हैं।"