श्रीदेवी की मौत की दुबई पुलिस करेगी जांच, पोस्टमार्टम के बाद ही शव आ सकेगा भारत

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 25, 2018 16:22 IST2018-02-25T12:45:49+5:302018-02-25T16:22:22+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में कार्डियक अरेस्ट से शनिवार देर रात निधन हुआ। होटल के बाथरूम में अचानक हो गई थीं बेहोश।

Sridevi Death cardiac arrest dead body to be flown and investigation from Dubai police | श्रीदेवी की मौत की दुबई पुलिस करेगी जांच, पोस्टमार्टम के बाद ही शव आ सकेगा भारत

श्रीदेवी की मौत की दुबई पुलिस करेगी जांच, पोस्टमार्टम के बाद ही शव आ सकेगा भारत

बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार ऐक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत के खबर से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा देश शोक में डूबा है। पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन श्रीदेवी के निधन पर दुख जता चुके हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज से लेकर आम फैंस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक श्रीदेवी की मौत की जांच में दुबई पुलिस जुटी है। खबर है कि जब तक दुबई पुलिस की जांच पड़ताल नहीं हो जाती, तब तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई नहीं भेजा जाएगा। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम भी दुबई में ही होगा। जिसके बाद रविवार तकरीबन रात आठ बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर शव आ सकता है।

यह भी पढ़ें- श्रीदेवी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी, दिसंबर में रिलीज होगी आखिरी फिल्म 

अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार (24 फरवरी) को  देर रात कार्डियक अरेस्ट आया था।  जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। वहीं, खबर यह भी है कि  श्रीदेवी जिस वेडिंग में दुबई गई थीं, वहां के बाथरूम में वह अचानक बेहोश हो गईं थीं। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनका निधन हुआ। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा। इसके लिए उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई प्राइवेट जेट से लाया जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया  जा रहा है कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कल सोमवार 25 फरवरी को किया जाएगा, क्योंकि दुबई से शव में काफी देर हो सकती है। हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

यह भी पढ़ें- मौत के कुछ क्षण पहले श्री देवी ऐसे  कर रहीं थी फैमली फंक्शन एन्जॉय, देखें वीडियो 

श्रीदेवी का भारतीय सिनेमा में बड़ा योगदान रहा है। बॉलीवुड की 'चांदनी' के नाम से फेमस श्रीदेवी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म 'सोलवां सावन' से की थी। लेकिन उनको सफलता पांच साल बाद फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। 80 का दशक बीतने से पहले उन्होंने हिम्मतवाला, तोहफा, मिस्टर इंडिया और नागिन जैसी सुपरहिट फिल्में दे दीं। श्रीदेवी ने हिंदी और तमिल फिल्मों के अलावा मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। 

मौत के कुछ घंटे पहले की देखें वीडियो

वीडियो में देखें सेलेब्रिटियों ने कैसे दी श्रद्धांजलि

Web Title: Sridevi Death cardiac arrest dead body to be flown and investigation from Dubai police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे