'मैं अमिताभ बच्चन की फिल्म में एक सीन भी करने के लिए तैयार हूं', साउथ ऐक्टर सुमन तलावर ने जताई इच्छा

By अनिल शर्मा | Published: July 20, 2021 05:21 PM2021-07-20T17:21:35+5:302021-07-20T17:37:39+5:30

एस. शंकर निर्देशित फिल्म "शिवाजी : द बॉस" (2007) में रजनीकांत के सामने खलनायक का रोल निभाने को यादगार अनुभव बताते हुए  61 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि मैंने इस फिल्म से पहले खलनायक की भूमिका कभी नहीं निभाई थी।  ऐक्टर इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर पहुंचे थे।

South actor Suman Talwar say i am ready to do a scene in Amitabh Bachchan film | 'मैं अमिताभ बच्चन की फिल्म में एक सीन भी करने के लिए तैयार हूं', साउथ ऐक्टर सुमन तलावर ने जताई इच्छा

'मैं अमिताभ बच्चन की फिल्म में एक सीन भी करने के लिए तैयार हूं', साउथ ऐक्टर सुमन तलावर ने जताई इच्छा

Highlightsक्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके सुमन तलवार ने अमिताभ के साथ काम करने की जताई इच्छासुमन ने कहा कि वह अमिताभ बच्चन की फिल्म में एक सीन भी करने के लिए तैयार हैंऐक्टर ने बिग बी को वास्तविक जीवन का नायक बताया

साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाने-माने ऐक्टर  सुमन तलवार ने अमिताभ बच्चन को 'वास्तविक जीवन के नायक' बताते हुए कहा कि वह किसी फिल्म में बच्चन के साथ महज एक दृश्य करने को भी तैयार हैं। मंगलवार इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए सुमन ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि बच्चन एक महान फिल्म कलाकार हैं। लेकिन मैं उन्हें वास्तविक जीवन का नायक भी मानता हूं। क्योंकि उन्होंने कुछ साल पहले अपने मुश्किल वक्त को पराजित किया और मनोरंजन जगत में जोरदार वापसी की थी।

कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके सुमन तलवार ने आगे कहा कि मैं बच्चन के साथ किसी फिल्म में काम करने के मौके का अब तक इंतजार कर रहा हूं। अगर मुझे उनके साथ किसी फिल्म में केवल एक दृश्य करने का मौका मिले, तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं।

 तलवार ने एक सवाल पर कहा कि कोविड-19 संकट के चलते अस्थायी तौर पर सिनेमाघर बंद होने से कई लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर फिल्में देखना शुरू किया है। लेकिन महामारी का प्रकोप समाप्त होने पर दर्शक खासकर थ्री डी और डॉल्बी एटमॉस सरीखी तकनीकों से सजी फिल्मों का मजा लेने के लिए सिनेमाघरों की ओर लौटेंगे।

एस. शंकर निर्देशित फिल्म "शिवाजी : द बॉस" (2007) में रजनीकांत के सामने खलनायक का रोल निभाने को यादगार अनुभव बताते हुए  61 वर्षीय ऐक्टर ने कहा कि मैंने इस फिल्म से पहले खलनायक की भूमिका कभी नहीं निभाई थी।  ऐक्टर इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर पहुंचे थे।

ऐसे हुई सुमन की फिल्मी करियर की शुरुआत

सुमन ने फिल्मी सफर की शुरुआत के बारे में बताया कि 1978 में जब उनकी खराब कार को ठीक करने किट्टू नाम का मैकेनिक आया तो उसने मुझे फिल्मों में काम करने को कहा। असल में वह एक कलाकार भी था। पहले तो उसे मना कर दिया लेकिन दोबारा जब आया और मां से कहा कि वे मुझे फिल्मों में काम करने के लिए कहें। मां ने फैसला मुझ पर छोड़ा। शुरुआत में मैं रजामंद नहीं था लेकिन उसके कहने पर मैं सेट पर गया और इस तरह फिल्मी करियर की शुरुआत हुई।

सुमन अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने अक्षय को पंक्चुअल बताया तो वहीं रजनीकांत को मॉडल गुरु बताया। सुमन ने बॉलीवुड सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और भोजपुरी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में कर चुके हैं।

Web Title: South actor Suman Talwar say i am ready to do a scene in Amitabh Bachchan film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे