Sooryavanshi Box Office Collection: केसरी से भी आगे निकली अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', 2 दिन में कमाए 50 करोड़; जानिए 3 दिनों में कितना किया बिजनेस

By अनिल शर्मा | Published: November 8, 2021 08:54 AM2021-11-08T08:54:58+5:302021-11-08T09:42:54+5:30

सूर्यवंशी की कमाई के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो यह अक्षय की सामान्य दिनों में रिलीज कई फिल्मों से भी आगे निकल चुकी है। वीकेंड पर कमाई के मामले में सूर्यवंशी ने अक्षय कुमार की केसरी को पछाड़ दिया है।

sooryavanshi box office Collection day 3 sooryavanshi became akshay kumar biggest film after 2019 earned 50 crores in 2 days | Sooryavanshi Box Office Collection: केसरी से भी आगे निकली अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', 2 दिन में कमाए 50 करोड़; जानिए 3 दिनों में कितना किया बिजनेस

Sooryavanshi Box Office Collection: केसरी से भी आगे निकली अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', 2 दिन में कमाए 50 करोड़; जानिए 3 दिनों में कितना किया बिजनेस

Highlightsसूर्यवंशी अक्षय की सामान्य दिनों में रिलीज कई फिल्मों से भी आगे निकल चुकी हैसूर्यवंशी ने 2 दिनों में 50 करोड़ का बिजनेस किया है

Sooryavanshi Day 3 Box Office Collection:अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। महामारी का असर थोड़ा कम होने के बाद सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ (कहीं-कहीं 100 फीसदी) खोले जाने का आदेश हुआ तो सूर्यवंशी ऐसी पहली फिल्म बनीं जिसने बॉक्स ऑफिस पर अनुमान से कई गुना ज्यादा बिजनेस किया। 

सूर्यवंशी की कमाई के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो यह अक्षय की सामान्य दिनों में रिलीज कई फिल्मों से भी आगे निकल चुकी है। वीकेंड पर कमाई के मामले में सूर्यवंशी ने अक्षय कुमार की केसरी को पछाड़ दिया है। सिनेमा व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक सूर्यवंशी ने 2 दिनों में 50 करोड़ का बिजनेस किया है वहीं शुक्रवार, शनिवार और रविवार की कमाई मिला दें तो कुल 80 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब है।

साल 2019 में अक्षय की केसरी रिलीज हुई थी। तब महामारी नहीं आई थी। सिनेमाघर भी सौ फीसदी क्षमता के साथ खुले थे फिर भी फिल्म ने वीकेंड में 78.07 करोड़ का व्यापार किया था। वहीं इसी साल (2019) दिवाली के मौके पर अक्षय की हाउसफुल 4 रिलीज हुई थी जिसने वीकेंड (शुक्र, शनि, रविवार) के 3 दिनों में 53.22 करोड़ रुपए कमाए थे।

 वहीं 2019 में रिलीज हुई गुड न्यूज ने तीन दिनों में 65.99 करोड़ का कलेक्श्न किया था। और यहां बात करें सूर्यवंशी की तो कोविड के दौरान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले सिनेमाघरों में फिल्म ने 2 दिनों में 50 करोड़ कमाए।वहीं तीन दिनों में इसके 80 करोड़ कमाने के अनुमान हैं। यानी अक्षय की पिछली कई रिलीज फिल्मों से कहीं आगे हैं।

सूर्यवंशी ने यूपी और दिल्ली में अच्छा खासा बिजनेस किया है। दोनों राज्यों को मिलाकर फिल्म ने पहले और दूसरे दिन क्रमशः ₹ 5.58 करोड़ / ₹ 4.56 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं गुजरात में पहले दिन ₹ 5.16 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5.23 करोड़ की कमाई की है।

Web Title: sooryavanshi box office Collection day 3 sooryavanshi became akshay kumar biggest film after 2019 earned 50 crores in 2 days

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे