मुंबई : कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप पूरे देश में बढ़ता जा रहा है । एक दिन में फिर से डेढ़ लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं । कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों में फिर से लॉकडाउन जैसे हालात बनते नजर आ रहे है । ऐसे में सीबीएई ने भी 10 वीं के एग्जाम रद्द और 12 वीं के बोर्ड एग्जाम फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की है । एग्जाम कैंसिल करवाने को लेकर कई हस्तियों ने अपील की थी । सोनू सूद ने भी इस मत में छात्रों का साथ देते हुए अपील की थी । अब उनका एक दूसरा ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है ।
देश बचाना है तो अस्पताल बनाना होगा
सोनू सूद ने महामारी को लेकर बड़ी बात कही है । दूसरी लहर के बढ़ते ही देश के अस्पतालों में बेड की कमी नजर आने लगी । लोगों को इलाज करवाने के लिए अस्पताल के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है , तब भी उन्हें एक भी बेड नहीं मिल रहा है । इसपर सोनू सूद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने लिखा , 'महामारी की सबसे बड़ी सीख- देश बचाना है तो अस्पताल बनाना होगा ।' सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं ।
छात्रों की दी शुभकामनाएं
साथ ही सोनू सूद ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम रद्द होने पर छात्रों को बधाई दी । उन्होंने लिखा , 'आखिरकार यह हो ही गया, सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं । ' साथ ही सोनू के बहुत सारे फैंस उनसे यूपी बोर्ड एग्जाम कैंसिल करवाने की गुहार लगा रहे हैं ।