सोनू सूद पर लगा फर्जीवाड़े का आरोप, यूजर ने कहा-मदद की अपील अक्टूबर में, नाम लिख लिया था सितम्बर में...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 28, 2020 12:35 PM2020-10-28T12:35:31+5:302020-10-28T12:35:31+5:30

एक्सेल शीट के शीर्षक में 'सोनू सूद' लिखा भी प्रतीत हो रहा है, जिसे ब्लर कर दिया गया था। इसमें सितम्बर 25, 2020 की तारीख दर्ज है, जबकि ट्वीट लगभग एक महीने बाद का है।

/sonu-sood-open-heart-surgery-request-by-twitter-user-one-month-back | सोनू सूद पर लगा फर्जीवाड़े का आरोप, यूजर ने कहा-मदद की अपील अक्टूबर में, नाम लिख लिया था सितम्बर में...

सोनू सूद पर लगा फर्जीवाड़े का आरोप, यूजर ने कहा-मदद की अपील अक्टूबर में, नाम लिख लिया था सितम्बर में...

Highlightsसोनू के इस तरह तुरंत मदद की बात करने पर एक अन्य ट्वीटर यूजर ने सवाल खड़ा कर दिया। सोनू से जो प्रूफ शेयर किए वो सितंबर के हैं और मदद की गुहार अक्टूबर में लगाई गई

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की तारीफों के लिए फैंस के पास अब शब्द कम पड़ रहे हैं। सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद के काम से प्रभावित होकर कई लोगों ने उनके लिए कुछ स्पेशल किया है। सोनू सूद की फैंस की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब सोनू पर फर्जीवाड़े का भी आरोप लग रहा है।

 सोनू सूद की ने कई मजदूरों को घर पहुँचाया। हालाँकि, अब मदद को लेकर किए गए कुछ ट्वीट्स में हुई गड़बड़ियों के कारण वो फिर से विवादों का विषय बन रहे हैं। सोनू सूद से मदद माँगने वाले ट्विटर अकाउंट या तो गायब हो चुके हैं, या फिर उनमें झोल नजर आ रहा है, जिन्हें लेकर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

हाल ही में ‘@SnehalMisal8 ने सोनू सूद को अक्टूबर 20 को ट्वीट कर के अपने बेटे की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। उक्त ट्विटर यूजर ने बताया कि उसके बेटे का शरीर 100% ऑक्सीजन लेवल पर नहीं जा पाता है और 30% तक गिर जाता है।

इस ट्वीट के 5 दिन बाद अभिनेता सोनू सूद ने रिप्लाई करके लिखा कि कल आपके बेटे को मुंबई के SRCC अस्पताल में एडमिट कराया जाएगा और इसी सप्ताह सर्जरी के लिए समय भी तय कर दिया जाएगा। लेकिन, ट्विटर पर कुछ लोगों ने इस ट्वीट को पीआर स्टंट बताया है।

सोनू के इस तरह तुरंत मदद की बात करने पर एक अन्य ट्वीटर यूजर ने सवाल खड़ा कर दिया। उसने अपने ट्वीट में लिखा,'नया ट्वीटर अकाउंट, केवल 2-3 फॉलोअर्स, एक ट्वीट, सोनू को कभी टैग नहीं किया, कोई जगह का नाम नहीं, कांटेक्ट डिटेल्स और ईमेल एड्रेस भी नहीं। लेकिन किसी तरह सोनू सूद ने इस ट्वीट को ढूंढ लिया और मदद कर दी। अधिकतर वे ट्वीटर अकाउंट्स जिनकी मदद की गई, उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए। ऐसे ही काम करती हैं पीआर टीम।'

ऐसे में सोनू ने भर्ती करवाए गए बच्चे के अस्पताल के कागज का प्रूफ अटैच करते हुए लिखा,'यह सबसे बढ़िया बात है, भाई। मैं जरूरतमंदों को ढूंढ़ लेता हूं और किसी तरह वे मुझे। यह नियत की बात है,लेकिन आप नहीं समझोगे। मरीज कल एसआरसीसी अस्पताल में होगा, कृपया अपनी तरफ से कुछ करें। उसके लिए कुछ फल भेंजे। कोई जिसके पास केवल 2-3 फॉलोअर्स हैं, वह ज्यादा फॉलोअर्स वाले आदमी से कुछ प्यार पाकर खुश होगा।'

लेकिन ये सफाई पर भी सानू सूद फंस गए हैं। दरअसल सोनू से जो प्रूफ शेयर किए वो सितंबर के हैं और मदद की गुहार अक्टूबर में लगाई गई। सोनू सूद ने 1 महीने पहले ही एक्सेल शीट तैयार कर ली थी, क्या वो अंतर्यामी हैं? वहीं कुछ लोगों ने अभिनेता से पूछा कि क्या वो एक महीने पीछे चल रहे हैं?

Web Title: /sonu-sood-open-heart-surgery-request-by-twitter-user-one-month-back

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे