सोनम दी वेडिंग: इस बॉलीवुड एक्टर की वजह से श्रीदेवी और जान्हवी से दूरी बना रखी थी सोनम कपूर ने

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 3, 2018 13:15 IST2018-05-03T12:54:06+5:302018-05-03T13:15:33+5:30

Sonam Kapoor - Anand Ahuja Wedding: सभी जानते हैं की श्रीदेवी, अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर की दूसरी बीवी थीं. शुरूआती दिनों में सोनम कपूर श्रीदेवी और उनके परिवार के बेहद करीब नहीं थीं. इसका एक बड़ा कारण उनका इस बॉलीवुड अभिनेता से बेहद करीबी रिश्ता था.

Sonam Kapoor - Anand Ahuja Wedding: Sonam Kapoor Relationship with Sridevi was not good because of Arjun Kapoor | सोनम दी वेडिंग: इस बॉलीवुड एक्टर की वजह से श्रीदेवी और जान्हवी से दूरी बना रखी थी सोनम कपूर ने

Sonam Kapoor - Anand Ahuja Wedding: Sonam Kapoor Relationship with Sridevi was not good because of Arjun Kapoor

मुंबई 03 मई, रिपोर्ट के अनुसार, सोनम कपूर की शादी में जान्हवी कपूर अपनी माँ श्रीदेवी के गानों पर परफॉर्म करने वाली हैं. शुरुआती दिनों में सोनम कपूर का श्रीदेवी और उनके परिवार से रिश्ता कोई खास नहीं था. बोनी कपूर का मोना शौरी को तलाक देकर श्रीदेवी से दूसरी शादी करना उनके बेटे अर्जुन कपूर को बिलकुल पसंद नहीं आया. अर्जुन कपूर ने श्रीदेवी के जीते जी कभी भी उन्हें माँ और जान्हवी और उनकी छोटी बहन को अपने बहनों का दर्जा नहीं दिया था. उन्होंने अपने बिगड़े हुए रिश्ते की चर्चा कई बार पब्लिकली की हुई थी.

सोनम कपूर अपने चचेरे भाई अर्जुन कपूर के बेहद करीब हैं. एक ही उम्र का होने की वजह से दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी है. उन्होंने सबके सामने एक दूसरे को कई मुद्दों पर जमकर सपोर्ट भी किया है. अक्सर उनकी साथ में मस्ती करती हुई तस्वीरें मीडिया में छापी जाती रही हैं. अपने चचेरे भाई अर्जुन कपूर की वजह से सोनम ने शुरू के दिनों में श्रीदेवी और उनके परिवार से एक दूरी बना रखी  थी. कई मौकों पर जब दोनों के परिवार एक साथ देखे गए तब भी सोनम कपूर श्रीदेवी से दूर ही दिखाई पड़ी. हर मौकों पर उनको अर्जुन कपूर के साथ ही देखा गया. 

हालांकि, समय के साथ - साथ उनके बीच की दूरी घटती चली गयी और श्रीदेवी और सोनम कपूर के रिश्ते सुधरने लगे. अपने एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने कहा था कि वो फैशन और ब्यूटी टिप्स अपने श्री चाची (श्रीदेवी ) से लेती हैं. 

श्रीदेवी ने सोनम कपूर की एक पेंटिंग भी बनाई थी, जिसको बेचने के लिये वो दुबई में रुकी हुई थीं और उस दौरान उनकी मौत हो गयी थी. श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन कपूर भी अपनी बहनों के करीब आ गए हैं और कई मौकों पर उनके साथ दिखाई देने लगे हैं.


 

English summary :
Sonam Kapoor - Anand Ahuja Wedding: Sonam Kapoor Relationship with Sridevi was not good because of Arjun Kapoor


Web Title: Sonam Kapoor - Anand Ahuja Wedding: Sonam Kapoor Relationship with Sridevi was not good because of Arjun Kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे