लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब लोगों को बाहर की दुनिया याद आने लगी है. कुछ ऐसा ही हाल सोनाक्षी सिन्हा का भी है. उन्हें लॉकडाउन के बीच गाड़ी में घूमने और ट्रैवल करने के दिन याद आ रहे हैं.
इसलिए सोनाक्षी अपने घर पर पार्क की हुई कार में जा बैठीं और उन्होंने एक सेल्फी लेकर ट्विटर पर शेयर कर दी. इस सेल्फी में सफेद रंग की टी-शर्ट पहने सोनाक्षी सन ग्लास माथे पर चढ़ाए कार में बैठी दिख रही हैं.
इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''क्वारनटाइन का 34वां दिन : आज अपनी पार्क की हुई गाड़ी में जा बैठी. सिर्फ यह याद करने के लिए कि कैसा महसूस होता है. हैशटैग संडे सेल्फी.'' सोनाक्षी की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी कई तरह के कमेंट्स किए हैं.