दीपा मलिक के जीवन पर आधारित फिल्म के बारे में सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी- कही ये बात
By भाषा | Updated: June 25, 2019 16:00 IST2019-06-25T16:00:57+5:302019-06-25T16:00:57+5:30
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि पैरालंपिक चैंपियन दीपा मलिक के जीवन पर बनने वाली फिल्म में उनके काम करने की खबरें केवल ‘अटकलबाजी’ हैं।

दीपा मलिक के जीवन पर आधारित फिल्म के बारे में सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी- कही ये बात
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि पैरालंपिक चैंपियन दीपा मलिक के जीवन पर बनने वाली फिल्म में उनके काम करने की खबरें केवल ‘अटकलबाजी’ हैं। ऐसी अफवाहें थीं कि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर दीपा मलिक के जीवन पर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।
मलिक पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं जब उन्होंने 2016 में रियो पैरालंपिक में शॉट पुट में रजत पदक जीता था। सोनाक्षी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अभी यह सब अटकलबाजी है। मैं जब तक फिल्म साइन नहीं करती हूं तब तक उस बारे में बात नहीं करती हूं।
लोग जो चाहें वो अटकल लगा सकते हैं लेकिन जब मेरी फिल्मों की घोषणा होनी होगी तो सही लोग इसे करेंगे।’’ बायोपिक करने में उनकी दिलचस्पी के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरी अच्छी कहानी वाली फिल्म में काम करने में दिलचस्पी है, जो मुझे चुनौतीपूर्ण लगे और जिसमें मेरे लिए अच्छी भूमिका हो।’’
इस साल प्रदर्शित हो रही अपनी तीन फिल्मों का उदाहरण देते हुए सोनाक्षी ने कहा कि‘‘खाानदानी शफाखाना’’, ‘मिशन मंगल’ और ‘दंबग 3’ उन्हें अपने अभिनय की विविधता दिखाने का एक मौका देगा।