सोन सूद को दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार उपमुख्यमंत्री बनने का मिला था ऑफर, अभिनेता ने किया खुलासा

By अनिल शर्मा | Published: March 15, 2023 03:09 PM2023-03-15T15:09:56+5:302023-03-15T15:25:51+5:30

सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें मोगा विधानसभा सीट से टिकट दिया था। लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने उनको हरा दिया था।

Son Sood was offered to become Rajya Sabha MP twice and Deputy Chief Minister once | सोन सूद को दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार उपमुख्यमंत्री बनने का मिला था ऑफर, अभिनेता ने किया खुलासा

सोन सूद को दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार उपमुख्यमंत्री बनने का मिला था ऑफर, अभिनेता ने किया खुलासा

Highlightsसोनू सूद ने कहा, मैं किसी के बनाए हुए रास्ते पर नहीं चलना चाहता। अभिनेता ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि ये सभी चीजें मुझे एक्साइट नहीं करतीं।

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने दावा किया है कि उन्हें दो बार राज्यसभा सांसद बनने और एक बार उपमुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव मिल चुका है। हालांकि उन्होंने दोनों ही प्रस्तावों को ठुकरा दिया।

सोनू सूद ने यह खुलासा समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए किया। एजेंसी की  संपादक स्मिता प्रकाश से बातचीत में सोनू सूद ने राजनीति में जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें दो बार राज्यसभा सांसद बनने, एक बार उप-मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिल चुका है। अभिनेता ने यह भी कहा कि कई और बड़े पद भी ऑफर हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने सभी को ठुकरा दिया। बकौल सोनू सूद- ये सभी चीजें मुझे एक्साइट नहीं करतीं। मैं अपने नियम खुद बनाना चाहता हूं। मैं किसी के बनाए हुए रास्ते पर नहीं चलना चाहता। 

गौरतलब है कि सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें मोगा विधानसभा सीट से टिकट दिया था। लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने उनको हरा दिया था। हालांकि सोनू सूद कई राजनेताओं से मिलते-जुलते रहे हैं। सोनू सूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से भी मिले थे।

अभिनेता राजनीति से दूर रहने के बातें कहते आए हैं। पंजाब चुनाव के दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सोनू सूद ने कहा था कि उनकी बहन ने भले ही कांग्रेस ज्वाइन कर लिया हो। लेकिन उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा था कि वह राजनीति से संबंधित किसी भी चीज से दूर रहना चाहेंगे।

 

Web Title: Son Sood was offered to become Rajya Sabha MP twice and Deputy Chief Minister once

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे