Sonchiriya Trailer: जबदस्त एक्टिंग से सजा 'सोन चिड़िया' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी चंबल के डकैतों की दमदार कहानी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 7, 2019 12:05 IST2019-01-07T12:05:17+5:302019-01-07T12:05:17+5:30
सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म सोन चिड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टीजर आने के बाद से ही फैंस को इस फिल्म के टीडर का बेसब्री से इंतजार था। ट्रे

Sonchiriya Trailer: जबदस्त एक्टिंग से सजा 'सोन चिड़िया' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी चंबल के डकैतों की दमदार कहानी
सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म सोन चिड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टीजर आने के बाद से ही फैंस को इस फिल्म के टीडर का बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर में भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी चंबल के बागी के रोल में नजर आ रहे हैं। ये कहना गलता नहीं होगा कि अब ट्रेलर देखकर फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है।
कैसा है ट्रेलर
2 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में चंबल की कहानी को दिखाया गया है। ट्रेलर जबरदस्त डायलॉग्स को पेश किया गया है। इस ट्रेलर में मान सिंह गैंग की कहानी दिखाई गई है। ये फिल्म 1975 में लगी इमरजेंसी के बैकग्राउंड पर बनी है। ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा भूमि पेडनेकर भी बागी डाकुओं के रोल में है।
वहीं, फिल्म में सभी के रोल की बात की जाए तो उसमें खास बात है कि लोकल बोली का इस्तेमाल किया है , जो खास अट्रेक्ट कर रही है। सोन चिड़िया में आशुतोष राणा पुलिस इंसपेक्टर के रोल में हैं। फिल्म गालियों और एक्शन से भरपूर है। सोन चिड़िया का ट्रेलर गैंग्स ऑफ वासेपर और पान सिंह तोमर याद दिला देगा।
यह फिल्म 8 फरवरी 2019 को रिलीज होगी। फिल्म की टैगलाइन है 'बैरी बेईमान, बागी सावधान.' फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले टीजर और पोस्टर आए थे। फिल्म में रियल लुक देने के लिए चंबल में शूटिंग की गई है। सोन चिड़िया को उड़ता पंजाब फेम अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है। वहीं, फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं। पान सिंह तोमर के काफी समय के बाद डकैतों पर दूसरी फिल्म है।