बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। इस फिल्म के ट्रेलर को एक तरफ फैंस ने जहां काफी पसंद किया तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर एक बहस सी शुरू हो गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक महिला(तापसी पन्नू) अपने पति से इसलिए तलाक मांगती है क्योंकि उसका पति उसको थप्पड़ मारता है। ऐसे में लोग इस पर इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। अब इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपनी प्रतिक्रिया पेश की है।
ट्रेलर देखकर स्मृति ईरानी भावुक बेहद भावुक हो गई हैं। स्मृति ने अपना गुस्सा हाजिर करते हुए लिखा है कि कितने लोगों ने सुना है, 'औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है।'कितने लोग सोचते हैं कि मार पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के ही पति करते हैं।कितने लोग मानते हैं कि शिक्षित आदमी कभी हाथ नहीं उठाता।कितने लोग अपनी बेटियों और बहुओं से कहते हैं कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ लेकिन देखो आज कितने खुश हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं निर्देशक की राजनीतिक विचारधारा का समर्थन नहीं कर सकती हूं या कुछ मुद्दों पर कुछ एक्टर्स से असहमत हो सकती हूं लेकिन यह एक ऐसी कहानी है जिसे मैं निश्चित रूप से देखूंगी और उम्मीद है कि लोग इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे। एक महिला को मारना ठीक नहीं है... एक थप्पड़ भी नहीं... बस एक थप्पड़ भी नहीं।
बता दें कि थप्पड़ का ट्रेलर देखकर एक महिला ने इससे प्रेरणा ली थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।इस वीडियो में महिला खुद के साथ हुए घरेलू हिंसा के बारे में बात करती नजर आई थी। साथ ही महिला कहती नजर आई थी कि अब वह थप्पड़ का ट्रेलर देखने के बाद एक मजबूत फैसला लेगी।