पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को ED ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 30, 2019 11:02 AM2019-01-30T11:02:44+5:302019-01-30T11:17:18+5:30

राहत को आज (बुधवार) प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। एईएसए के उल्लंघन के मामले में उनको ये नोटिस दिया गया है।

singer rahat fateh ali khan in trouble ed issues notice fema violation | पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को ED ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला?

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को ED ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला?

 पाकिस्तान से लेकर बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर राहत फतेह अली खान मुसीबत में फंस गए हैं। राहत को आज (बुधवार) प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। एईएसए के उल्लंघन के मामले में उनको ये नोटिस दिया गया है।

खबरे के अनुसार राहत पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा है इस मामले की जांच कर रही ईडी ने राहत फतेह अली खान को फेमा के तहत शोकाज नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।



जानें क्या है मामला

राहत फतेह अली खान ने अवैध तरीके से 3,40,000 यूएस डॉलर कमाए थे। जिसमें उन्होंने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग की। वहीं, अगर जांच के दौरान जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं हुई तो सिंगर को स्मगलिंग किए गए अमाउंट पर 300% जुर्माना देना होगा। अगर वे जुर्माना नहीं देते तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जाएगा। इतना ही नहीं साथ ही भारत में उनके शोज पर बैन भी लग सकता है।

ये पहले मामला नहीं दिल्‍ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर राहत फंसे थे। यहां राहत और उनके ग्रुप को उस समय रोक लिया गया जब उनके पास से क़रीब सवा लाख डॉलर नगद मिले। अउस वक्त उन्होंने अपने पास की विदेशी मुद्रा की जानकारी नहीं दी थी।  जांच के बाद दोनों पर 15-15 लाख रुपये का जु्र्माना भी लगाया गया। बता दें, राहत फतेह अली खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाना गा चुके हैं
 

English summary :
Singer Rahat Fateh Ali Khan, famous bollywood singer who spread the magic of his voice from Pakistan to Bollywood, came in trouble. The Enforcement Directorate sent to the notice today (Wednesday) . This notice has been given to them in case of AESA violation.


Web Title: singer rahat fateh ali khan in trouble ed issues notice fema violation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे