दिग्गज गायक-अभिनेता एएल राघवन का निधन, चेन्नई के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

By मनाली रस्तोगी | Published: June 19, 2020 02:45 PM2020-06-19T14:45:46+5:302020-06-19T14:45:46+5:30

मलयालम फिल्म के प्रख्यात निर्देशक और पटकथा लेखक केआर सच्चिदानंदन (KR Sachidanandan) की मौत के बाद लोकप्रिय और दिग्गज गायक-अभिनेता एएल राघवन का आज चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

Singer AL Raghavan passes away | दिग्गज गायक-अभिनेता एएल राघवन का निधन, चेन्नई के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

नहीं रहे दिग्गज गायक-अभिनेता एएल राघवन (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsदिग्गज गायक-अभिनेता एएल राघवन का आज चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गयासाल 1947 में अपना सिंगिंग करियर शुरू करने वाले राघवन ने अपनी रचनात्मकता और संगीत की जीवंत शैली से सबका दिल जीत लिया था

चेन्नई: लोकप्रिय और दिग्गज गायक-अभिनेता एएल राघवन का आज चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार (19 जून) को कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। 

साल 1947 में अपना सिंगिंग करियर शुरू करने वाले राघवन ने अपनी रचनात्मकता और संगीत की जीवंत शैली से सबका दिल जीत लिया। उनका सबसे प्रसिद्ध और प्रिय गीत, क्लासिक फिल्म नन्जीरुक्खु वारई से इंगिरुन्धालुम वाझगा है। 

बता दें कि एएल राघवन से पहले गुरुवार को मलयालम फिल्म के प्रख्यात निर्देशक और पटकथा लेखक केआर सच्चिदानंदन (KR Sachidanandan) का त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 48 साल के थे।

उनकी अंतिम फिल्म 'अयप्पानुम कोशियम' कोविड-19 के प्रकोप से ठीक पहले रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने बताया कि सैची के तौर पर लोकप्रिय, निर्देशक को दिल का दौरा पड़ने के बाद जुबली मिशन अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था और वह तब से ही जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। 

Web Title: Singer AL Raghavan passes away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chennaiचेन्नई