Sidharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन, बिलखते शहनाज गिल, देखें तस्वीरें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 3, 2021 17:20 IST2021-09-03T17:06:23+5:302021-09-03T17:20:22+5:30

Sidharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर ओशिवारा श्मशान घाट पहुंचा, जहां करीबी दोस्त शहनाज कौर गिल और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Sidharth Shukla Funeral last rites panchtattva shehnaaz gill see photos | Sidharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन, बिलखते शहनाज गिल, देखें तस्वीरें

Sidharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन, बिलखते शहनाज गिल, देखें तस्वीरें

Highlightsअभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर गुरुवार रात कूपर अस्पताल में रहा।साथी कलाकारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

Sidharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला की असामयिक मौत ने सभी को बुरी तरह प्रभावित किया है। गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से 40 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। 

अभिनेता का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। अभिनेता का पार्थिव शरीर गुरुवार रात कूपर अस्पताल में रहा। आज दोपहर करीब एक बजे शव परिवार को सौंप दिया गया। सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर ओशिवारा श्मशान घाट पहुंचा, जहां करीबी दोस्त शहनाज कौर गिल और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

कहा जाता है कि ब्रह्मा कुमारियों से जुड़े चार लोगों ने अपने-अपने रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की। दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में पहुंचते ही शहनाज गिल को रोते हुए देखा गया। टीवी और फिल्मों के अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को यहां परिवार, दोस्तों और साथी कलाकारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

चालीस वर्ष की उम्र में उनके अचानक निधन से फिल्म जगत सदमे में है। टेलीविजन धारावाहिक ‘‘बालिका वधू’’ से घर-घर पहचान बनाने वाले और ‘‘बिग बॉस सीजन-13’’ के विजेता रहे अभिनेता को बृहस्पतिवार की सुबह दस बजकर 20 मिनट पर जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

उनका अंतिम संस्कार ओशिवरा शव दाहगृह में किया गया, जहां बाहर में काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे। अभिनेता का पार्थिव शरीर अपराह्न करीब एक बजकर 20 मिनट पर कूपर अस्पताल से रवाना हुआ और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच लोग उनकी अंतिम झलक पाने को बेताब थे।

शव दाहगृह के अंदर शुक्ला की मां रीता और उनके सहकर्मी अभिनेता अली गोनी, असीम रियाज, पारस छाबड़ा, माहिरा खान, अभिनव शुक्ला, जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज आदि मौजूद थे। शुक्ला की मित्र और उनकी महिला मित्र बताई जा रही शहनाज गिल शव दाहगृह अपने भाई के साथ पहुंचीं।

शहनाज और शुक्ला की मुलाकात ‘‘बिग बॉस सीजन-13’’ के दौरान हुई थी और दोनों काफी लोकप्रिय युगल बन गए थे। कार से उतरते वक्त शहनाज रो रही थीं और उनका भाई उन्हें सांत्वना दे रहा था। इसके बाद पुलिसकर्मी और उनके भाई उन्हें शव दाहगृह के अंदर ले गए। अभिनेता के घर श्रद्धांजलि देने जाने वालों में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और राजकुमार राव शामिल थे।

धवन ने उनके साथ ‘‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’’ में काम किया था। मॉडल से अभिनेता बने शुक्ला ने टेलीविजन धारावाहिक ‘‘बाबुल का आंगन छूटे ना’’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और ‘‘बालिका वधू’’ से उन्हें लोकप्रियता मिली थी।

शुक्ला ने धारावाहिकों के अलावा रियलिटी शो ‘‘झलक दिखला जा 6’’, ‘‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7’’ और ‘‘बिग बॉस सीजन-13’’ में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने 2014 में करण जौहर निर्मित फिल्म ‘‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’’ में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई थी।

Web Title: Sidharth Shukla Funeral last rites panchtattva shehnaaz gill see photos

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे