सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल जल्द ही करने वाले थे शादी, शूरू हो गई थीं तैयारियां
By वैशाली कुमारी | Published: September 5, 2021 10:51 AM2021-09-05T10:51:56+5:302021-09-05T10:58:46+5:30
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिद्धार्थ और शहनाज जल्द ही शादी करने वाले थे, जिसके लिए उन्होंने बाकायदा तैयारी शुरू कर दी थी।
दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से इंडस्ट्री में उनकी और शहनाज गील के बारे में चारो ओर चर्चा हो रही हैं। अभिनेता के निधन ने कईयों का दिल तोड़ दिया, जिसमें उनकी कथित प्रेमिका शहनाज सबसे ऊपर है जिनका रो रो के बुरा हाल है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिद्धार्थ और शहनाज जल्द ही शादी करने वाले थे, जिसके लिए उन्होंने बाकायदा तैयारी शुरू कर दी थी और अपनी शादी के लिए मुंबई के एक नामी होटल के संपर्क में भी थे। बिगबॉस फेम शहनाज और बॉलीवुड के उभरते अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार की चर्चा तभी से शुरू हो गई थी जब ये दोनों बिगबॉस शो का हिस्सा बने थे।
सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को इतना पसंद किया गया कि लोग इन्हें सिड नाज के नाम से बुलाने लगे। सूत्रों के मुताबिक दोनों की सगाई हो चुकी थी और उन्होंने अपनी शादी की तैयारी भी शुरू कर दी थी। दिसंबर में दोनों की शादी होनी थी जिसकी जानकारी बहुत सीमित लोगों को थी।
शहनाज की हालत पर उनके कई इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने कमेंट किया है, बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी अभिनेत्री जसलीन मथारू जिन्होंने शहनाज के साथ 'मुझसे शादी करोगे' में काम किया था कहा, कि उन्होंने शहनाज से बात की थी और ऐसा लग रहा था कि वह किसी और दुनिया में खो गई हैं। उन्होंने कहा, मैंने शहनाज से बात की, लेकिन वह अच्छी स्थिति में नहीं है। वह एक जगह चुपचाप बैठी थी, कुछ बोल नहीं रही थी, वह अपनी ही दुनिया में खोई हुई थी। मैं उसके पास गई, बात करने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ नहीं बोली। सिर्फ मुझे उसके बगल में बैठने के लिए कहा।
शहनाज को इतना परेशान देखकर जसलीन ने उन्हें लेट जाने को कहा, शहनाज ने उनकी बात मानी और तुरंत लेट गई। ज्यादा थकान के कारण वो जल्द ही सो गई। जसलीन ने कहा, शहनाज इतनी टूट गई है कि उसे ना तो कोई समझ आ रहा ना कुछ सुन रही है बस अपनी दुनियां में खोई हुई है।
जसलीन ने कहा मैं उसके भाई शहबाज से मिली, जो इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है। मुझे यकीन है, वह शहनाज की अच्छी तरह देखभाल करेंगे।