सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं। दिवंगत अभिनेता ने 14 जून को अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। उन्हें गुजरे हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो गया है। मगर फैंस और उनका परिवार इस सदमे से उभर नहीं पा रहा है। वहीं, सुशांत के पिता ने पटना में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं।
इस बीच सुशांत के दोस्त और क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) ने दिवंगत अभिनेता के परिवार को लेकर कहा, 'सुशांत के परिवार ने मुझे रिया द्वारा किए गए 15 करोड़ रुपये के लेन-देन के बारे में बताया और मुझे अपने बयान में इसका उल्लेख करने के लिए कहा। मैंने उनके परिवार के सदस्यों से कहा कि मैं केवल वही बताऊंगा जो मैं जानता हूं और मानता हूं। इसके बाद मैंने पुलिस से संपर्क किया।'
बता दें, हाल ही में रिया ने सुप्रीम कोर्ट के सामने आरोप लगाया था कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उन पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पटना में उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने में अपने ‘प्रभाव’ का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।