सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। इस केस में सबसे ज्यादा शक के घेरे में रिया चक्रवर्ती हैं। रिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि सुशांत का उनके परिवार का अच्छे रिश्ते नहीं थे। रिया के अनुसार सुशांत अपने पिता के टच में भी नहीं थे। जबकि दूसरी तरफ सुशांत की बहनें लगातार भाई के साथ की फोटो वीडियो आदि शेयर कर रही हैं।
हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सुशांत के ऊपर बहनें नोट उड़ा रही हैं। इस फोटो में सुशांत लेटे हुए हैं और उनके ऊपर श्वेता और एक दूसरी बहन खुशी से नोट उड़ा रही हैं। फोटो में बहनें और सुशांत काफी खुश नजर आ रहे हैं। फोटो में फैंस को एक्टर का अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
वायरल हो रही ये फोटो उस टाइम की है जब सुशांत सिंह राजपूत पर्दे महेंद्र सिंह धोनी बनकर आए थे और दुनियाभर में छा गए थे। यह फिल्म खूब पसंद की गई और उन्होंने धोनी का किरदार बेहद खूबसूरती के साथ निभाया था। फिल्म के लिए सुशांत की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'अक्टूबर 2016 की बात है, जब भाई ने मुझसे कहा कि US से तुरंत आ जाओ, हम लोग थिएटर में साथ एमएस धोनी फिल्म देखेंगे। मैं बहुत उत्साहित थी और पहली ही फ्लाइट लेकर इंडिया आ गई। हम लोगों ने साथ फिल्म देखी और कुछ इस तरह भाई की सक्सेस क जश्न मनाया था।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- मिस यू भाई। भाई मुझे ताकत देना।
श्वेता ने ये पोस्ट चार सिंतबर को सुबह 4 बजे डाला है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस एक बार फिर से अपने प्यारे एक्टर को देखकर इमोशनल हो गए हैं। श्वेता सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रही हैं।