रिया चक्रवर्ती के बाद सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी पहुंचीं ED ऑफिस, होगी पूछताछ

By मनाली रस्तोगी | Published: August 7, 2020 02:41 PM2020-08-07T14:41:38+5:302020-08-07T14:41:38+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी के ऑफिस पहुंच गई हैं। उनसे पूछताछ की जाएगी।

Shruti Modi's arrival at Enforcement Directorate (ED) office for questioning in Sushant Singh Rajput's death case | रिया चक्रवर्ती के बाद सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी पहुंचीं ED ऑफिस, होगी पूछताछ

रिया चक्रवर्ती के बाद सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी पहुंचीं ED ऑफिस, होगी पूछताछ

Highlightsहाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (74) ने रिया, उनके परिवार के सदस्यों सहित और छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पटना में दर्ज कराया था

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी में जारी है। ऐसे में आज रिया चक्रवर्ती ईडी दफ्तर पहुंचीं, जहां उनसे पूछताछ की गई। ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 15 करोड़ रुपये के लेनदेन से संबंधित है और कथित तौर पर यह सुशांत सिंह की 'आत्महत्या' से संबंधित है। वहीं, अब सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी के ऑफिस पहुंच गई हैं। उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

बता दें, ऐसी खबरें आई थी कि रिया ने ईडी से कुछ और समय की मोहलत मांगी थी, जिसके लिए ईडी ने मना कर दिया था। रिया ने ईडी से अनुरोध किया था कि उनके बयान की रिकॉर्डिंग को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक के लिए टाल दिया जाए। रिया ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देकर अपील की थी और कहा था कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए। रिया को ईडी का समन व्हाट्सएप पर मिला था, एक्ट्रेस ने इसका जवाब ईडी को मेल कर दिया था। हालांकि, रिया के इस रिक्वेस्ट को ईडी ने नहीं माना और उन्हें अपने दफ्तर बुलाया। 

मालूम हो, हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (74) ने रिया, उनके परिवार के सदस्यों सहित और छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पटना में दर्ज कराया था। इन सभी के खिलाफ पटना में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 341, 342 (आपराधिक तरीके से बंधक बनाना), 380 (जिस घर में रहें, वहां चोरी करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) में मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Shruti Modi's arrival at Enforcement Directorate (ED) office for questioning in Sushant Singh Rajput's death case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे