अरमान मलिक का है सपना, अपने सिंगर्स के लिए पहचाना जाए भारत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 17, 2019 07:57 AM2019-05-17T07:57:20+5:302019-05-17T07:57:20+5:30

अरमान ने कहा, ''मैंने अपना पूरा जीवन संगीत को दे दिया और मैं भारत में ऐसे गायक बनाना चाहता हूं जो स्टार हो. भारत में इसकी कमी है.'

should be recognized for its singers this is my dream armaan malik | अरमान मलिक का है सपना, अपने सिंगर्स के लिए पहचाना जाए भारत

अरमान मलिक का है सपना, अपने सिंगर्स के लिए पहचाना जाए भारत

गायक अरमान मलिक का सपना है कि ऐसा समय आए जब भारत अपने गायकों के लिए मशहूर हो जाए, जैसा कि पश्चिमी देशों में होता है. 'बोल दो न जरा', 'वजह तुम हो' जैसे गानों के लिए मशहूर अरमान ने कहा, ''मैंने अपना पूरा जीवन संगीत को दे दिया और मैं भारत में ऐसे गायक बनाना चाहता हूं जो स्टार हो. भारत में इसकी कमी है.''

मलिक ने कहा, ''हॉलीवुड में हम कई अंतर्राष्ट्रीय गायक देखते हैं जो अभिनेताओं से बड़ी हस्ती हैं लेकिन यहां गायक सिर्फ गायक होता है. वह कोई हस्ती नहीं होता. मेरा मुख्य लक्ष्य भारत को एक ऐसा देश बनाने का है जो अपने गायकों के लिए जाना जाता हो. यह मेरा सपना है.'' मलिक अभी अमेरिका में हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ''मैं अभी मूल रूप से गैर फिल्मी गीत पर काम कर रहा हूं और मैं अंग्रेजी संगीत पर भी काम कर रहा हूं, लेकिन मैं इसके बारे में अभी ज्यादा नहीं कह सकता हूं. मेरे लिए अंतर्राष्ट्रीय संगीत क्षेत्र में कई अवसर खुल रहे हैं.''

डिज्नी इंडिया के 'अलादीन' के हिंदी संस्करण में उन्होंने मुख्य पात्र को अपनी आवाज दी है और इस फिल्म में एक गाना भी गाया है. गायक का कहना है कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस करते हैं.

Web Title: should be recognized for its singers this is my dream armaan malik

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे