शेखर कपूर के कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे सुशांत सिंह राजपूत, कहा- मालूम था तुम्हारा दर्द

By अमित कुमार | Published: June 15, 2020 03:50 PM2020-06-15T15:50:24+5:302020-06-15T15:50:24+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के पीछे उनका डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है। लेकिन वह किस बात से डिप्रेश थे यह बात अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

Shekhar Kapur Says What Happened to Sushant Singh Rajput is Karma of People Who Let Him Down | शेखर कपूर के कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे सुशांत सिंह राजपूत, कहा- मालूम था तुम्हारा दर्द

फिल्‍ममेकर शेखर कपूर के साथ काम करने वाले थे सुशांत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsराजपूत का शव रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। फिल्‍ममेकर शेखर कपूर का भी इस मामले पर अब रिऐक्‍शन सामने आया है।राजपूत के करीबी दोस्त कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया और इस घड़ी में मीडिया से गोपनीयता की रक्षा की अपील की।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से फिल्म जगत की हस्तियां और उनके प्रशंसक स्तब्ध रह गए। उनके सह-कलाकारों और दोस्तों ने “एमएस धोनी” और “छिछोरे” जैसी फिल्में देने वाले सुशांत को खुशमिजाज, प्रतिभावान और मेहनती बताया। राजपूत का शव रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। वह 34 साल के थे। 

इरफान खान, रिषी कपूर और बासु चटर्जी के निधन से फिल्म जगत अभी उबर ही रहा था कि राजपूत की अचानक हुई मौत उसके लिए एक और सदमे जैसी है। फिल्‍ममेकर शेखर कपूर का भी इस मामले पर अब रिऐक्‍शन सामने आया है। शेखर ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे पता है तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है जिन लोगों ने तुम्हें नीचा दिखाया। तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए भी थे। काश मैं पिछले छह महीने तुम्हारे साथ होता। काश तुम मुझ तक पहुंचते। जो भी हुआ वो उनके कर्म थे, तुम्हारे नहीं।'

गहरे सदमे में मुकेश छाबड़ा 

वहीं राजपूत के करीबी दोस्त कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया और इस घड़ी में मीडिया से गोपनीयता की रक्षा की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘यह बहुत ही व्यक्तिगत क्षति है। मुझे इससे गहरा झटका लगा है। इससे उबरने में मुझे समय लगेगा। कृपया मुझे कॉल / मैसेज न करें ।’’ छाबड़ा के निर्देशन की पहली फिल्म “दिल बेचारा” में सुशांत मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’’ का हिंदी रूपांतरण है। 

रेमो डिसूजा के साथ करना चाहते थे काम

जबकि कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा ने कहा कि उन्होंने अभिनेता से बात की थी और वे एक साथ एक डांस फिल्म पर काम करना चाहते थे। रेमो ने कहा, ‘‘उसने मुझसे कहा था सर आप जानते हैं कि मैं कितना अच्छा डांसर हूं और फिर भी आप मुझे अपनी डांस फिल्मों में नहीं लेते हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं कई डांस फिल्में बनाने जा रहा हूं और हम भविष्य में एक डांस फिल्म में साथ काम करेंगे।”

Web Title: Shekhar Kapur Says What Happened to Sushant Singh Rajput is Karma of People Who Let Him Down

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे