शरमन जोशी के साथ किसिंग सीन देने पर एक्ट्रेस आशा नेगी का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Updated: May 7, 2020 21:00 IST2020-05-07T21:00:20+5:302020-05-07T21:00:20+5:30

शरमन जोशी और आशा नेगी नई वेब सीरीज 'बारिश 2' लेकर आए हैं। यह बारिश का दूसरा सीजन है। बारिश को फैंस से भरपूर प्यार मिला था।

Sharman Joshi on Asha Negi first onscreen kiss in Baarish 2 | शरमन जोशी के साथ किसिंग सीन देने पर एक्ट्रेस आशा नेगी का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights6 मई से ऑल्ट बालाजी और जी 5 पर स्ट्रीम हो रहे इस वेब सीरीज में दोनों ही कलाकारों के बीच किसिंग सीन भी फिल्माया गया है।इस किसिंग सीन को लेकर पहली बार एक्ट्रेस आशा नेगी ने अपनी बात सामने रखी है।

शरमन जोशी और आशा नेगी की वेब सीरीज 'बारिश' को लोगों से खूब सारा प्यार मिला था। यही वजह है कि इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया गया। 6 मई से ऑल्ट बालाजी और जी  5 पर स्ट्रीम हो रहे इस वेब सीरीज में दोनों ही कलाकारों के बीच किसिंग सीन भी फिल्माया गया है। इस किसिंग सीन को लेकर पहली बार एक्ट्रेस आशा नेगी ने अपनी बात सामने रखी है। 

एक इंटरव्यू के दौरान आशा नेगी और शरमन ने वेब सीरीज में दिए अपने किसिंग सीन को लेकर बात की। यह पहली दफा है जब आशा नेगी ने ऑन स्क्रीन इस तरह का सीन दिया हो। आशा नेगी ने कहा, 'इस सीरीज में किसिंग सीन को लेकर मैं बहुत नर्वस थी। यह मेरा पहला किसिंग सीन था, ऐसे में कफर्टेबल फील नहीं कर पा रही थी और मुझे डर भी लग रहा था।'

उन्होंने आगे बताया, 'ऐसे में नंदिता मेहरा और शरमन जोशी ने मुझे कंफर्टेबल किया। और इसके बाद हमने इस सीन को पूरा किया।' वहीं शरमन जोशी इसे लेकर कहा कि प्रिया बनर्जी ने आशा को इस सीन को करने में काफी मदद की। प्रिया बनर्जी की वजह से हम इस सीन को अच्छी तरीके से कर पाए। आशा को नॉर्मल करने में उन्होंने बहुत ज्यादा मदद की।'

शरमन ने आगे कहा, 'ऐसे सीन को करते समय मैं अक्सर सोता करता था कि मैं ऐसा क्या करू कि सीन भी हो जाए और मेरी को-एक्ट्रेस कंफर्टेबल भी रहें। लेकिन ज्यादातर एक्ट्रेस मुझे ऐसी मिली जो पहले से इस तरह का सीन कर चुकी थी और वह कंफर्टेबल होती थी, लेकिन आशा का केस बिल्कुल अलग था।'

Web Title: Sharman Joshi on Asha Negi first onscreen kiss in Baarish 2

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे