बिग बॉस 12 में होगा डबल धमाल, जब नजर आएगी करण-अर्जुन की जोड़ी!
By विवेक कुमार | Updated: September 11, 2018 13:16 IST2018-09-11T13:16:59+5:302018-09-11T13:16:59+5:30
'जीरो' में सलमान खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। हाल ही में मूवी के टीजर में वे शाहरुख खान संग नजर आ चुके हैं।

बिग बॉस 12 में होगा डबल धमाल, जब नजर आएगी करण-अर्जुन की जोड़ी!
मुंबई, 11 सितम्बर: फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन-12' की शुरुआत होने वाली है। इस बार भी शो को होस्ट सलमान खान करेंगे। वहीं खबरों की मानें तो सलमान खान के इस शो में शाहरख खान भी नजर आ सकते हैं। शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' को जबरदस्त तरीके से प्रोमोट करने वाले हैं। जिसके सिलसिले में वह बिग बॉस में नजर आ सकते हैं यानी शो में सलमान गेस्ट अपीयरेंस दे सकते हैं। वो भी एक बार नहीं बल्कि दो बार। बिग बॉस के घर में शाहरुख पहली बार दिसबंर के समय आएंगे। दूसरी बार वे शो में तब दिखेंगे जब उनकी फिल्म जीरो की रिलीज डेट नजदीक होगी।
बता दें कि 'जीरो' में सलमान खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। हाल ही में मूवी के टीजर में वे शाहरुख खान संग नजर आ चुके हैं। बता दें कि कि सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख़ खान भी कैमियो रोल में नजर आए थे।
फिल्म जीरो में बौने आदमी का किरदार करने वाले शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, आर माधवन भी अहम रोल में हैं। फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसंबर है। आनंद एल रॉय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर शाहरुख़ खान के बर्थडे 2 नवम्बर पर रिलीज होगा।
अगर सलमान खाने के बारे में बात करे तो उनकी सुपरहिट फिल्म 'दबंग' को 8 साल पूरे हो चुके हैं। इस ख़ुशी के मौके पर सलमान ने दबंग 3 की घोषणा की है। फिल्म अगले साल 2019 में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म के अलावा सलमान फिल्म भारत में भी नजर आने वाले हैं। जिसे अली अब्बास डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी और कैटरीना कैफ भी होंगी।
बता दें कि फिल्म भारत में सलमान की उम्र 25 से 65 साल तक की दिखाई जाएगी। हर एज के साथ उनका अलग-अलग लुक देखने को मिलेगा। 5 जून 2019 को रिलीज होने वाली फिल्म भारत की कहानी 1947 से 2010 के दौर की है।