रिलीज से पहले शुरू हुआ 'जीरो' पर बवाल- निर्माता ने कहा- शाहरुख ने तलवार पकड़ी, कृपाण नहीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 1, 2018 09:02 AM2018-12-01T09:02:26+5:302018-12-01T09:02:26+5:30

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'जीरो' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म एक कंट्रोवर्सी में फंस गई थी और आरोप लगाए गए थे कि इसमें शाहरुख कृपाण पकड़े नजर आए.

shahrukh khan has caught the sword in zero not the creator | रिलीज से पहले शुरू हुआ 'जीरो' पर बवाल- निर्माता ने कहा- शाहरुख ने तलवार पकड़ी, कृपाण नहीं

रिलीज से पहले शुरू हुआ 'जीरो' पर बवाल- निर्माता ने कहा- शाहरुख ने तलवार पकड़ी, कृपाण नहीं

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'जीरो' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म एक कंट्रोवर्सी में फंस गई थी और आरोप लगाए गए थे कि इसमें शाहरुख कृपाण पकड़े नजर आए. लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को बम्बई हाईकोर्ट में बताया कि फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में शाहरुख ने तलवार पकड़ी हुई है न कि कृपाण.

अधिवक्ता अमृतपाल सिंह खालसा की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया था कि सिनेमा के ट्रेलर और पोस्टर से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति बी पी धर्माधिकारी और एस वी कोटवाल की खंडपीठ में हो रही है.

याचिका में फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं को उस सीन को हटाने का निर्देश देने की मांग की गई है जिसमें शाहरुख 'कृपाण' (छोटी तलवार अथवा एक डैगर, जिसे सिख समुदाय के लोग हमेशा अपने पास रखते हैं) पकड़े दिखाई दे रहे हैं. याचिका में सेंसर बोर्ड को प्रमाणपत्र न देने का निर्देश देने की मांग भी गई है.

लेकिन शाहरुख खान, निर्माताओं गौरी खान तथा करुणा बदवाल और निर्देशक आनंद एल राय की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नवरोज सरवाई ने शुक्रवार को अदालत को बताया कि याचिका पूरी तरह से गलत धारणा पर आधारित है. फिल्म में शाहरुख ने जो चीज पकड़ी है, वह कृपाण नहीं, एक साधारण तलवार है. मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होनी है, जबकि फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी.

Web Title: shahrukh khan has caught the sword in zero not the creator

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे