सिद्धार्थ की मौत से सदमे में शहनाज गिल, बहन को संभालने के लिए भाई शहबाज मुंबई हुए रवाना

By अनिल शर्मा | Published: September 2, 2021 03:44 PM2021-09-02T15:44:25+5:302021-09-02T15:53:49+5:30

स्पॉटबॉय से बात करते हुए संतोख सिंह सुख ने कहा, मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूं। जो कुछ भी हुआ उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।

shahnaz gill not ok siddharth shukla death brother Shahbaaz left for Mumbai to take care of his sister | सिद्धार्थ की मौत से सदमे में शहनाज गिल, बहन को संभालने के लिए भाई शहबाज मुंबई हुए रवाना

सिद्धार्थ की मौत से सदमे में शहनाज गिल, बहन को संभालने के लिए भाई शहबाज मुंबई हुए रवाना

Highlightsसिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया अभिनेता को मुंबई के जुहू के कूपर अस्पताल में मृत लाया गया थासिद्धार्थ की मौत से उनकी दोस्त शहनाज गिल सदमे में हैं

मुंबईः बिग बॉस 13 के विजेता व टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सिद्धार्थ की मौत से उनकी दोस्त और कथित प्रेमिका शहनाज गिल की हालत ठीक नहीं है। शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख ने कहा है कि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद अपनी बेटी से बात की। इस खबर से स्तब्ध संतोख ने कहा कि जो कुछ हुआ है उसपर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है।

टेलीविजन शो बालिका वधू में अपनी भूमिका से घर-घर में जगह बनाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें मुंबई के जुहू के कूपर अस्पताल में मृत लाया गया था। अस्पताल लाने से पहले ही अभिनेता की मौत हो चुकी थी।

स्पॉटबॉय से बात करते हुए संतोख सिंह सुख ने कहा, मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूं। जो कुछ भी हुआ उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने शहनाज से बात की, उन्होंने कहा, मैंने उससे बात की। वह ठीक नहीं है। मेरा बेटा शहबाज उसके साथ रहने के लिए मुंबई चला गया है और मैं बाद में जाऊंगा।

कूपर अस्पताल के डीन डॉ शैलेश मोहिते ने पीटीआई-भाषा को बताया, उन्हें अस्पताल में मृत लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा... इसमें कुछ समय लगेगा। अस्पताल के डॉ जितेन भावसार ने बताया कि जब सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाया गया तो प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Web Title: shahnaz gill not ok siddharth shukla death brother Shahbaaz left for Mumbai to take care of his sister

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे