अपनी शादी की 5वीं सालगिरह को लेकर जमकर एक्साइटेड हैं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा, शेयर की पुरानी Photo
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 3, 2020 22:24 IST2020-07-03T16:36:36+5:302020-07-03T22:24:15+5:30
शाहिद (Shahid Kapoor) और मीरा (Mira Rajput) के दो बच्चे हैं। दोनों की बड़ी बेटी मिशा और बेटा जैन है, सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत काफी एक्टिव रहती हैं

7 जुलाई को अपनी पांचवीं शादी की सालगिराह मनाएंगे मीरा-शाहिद (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) बेस्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों आए दिन एक दूसरे की फोटो शेयर करते रहते हैं। शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं। मीशा और जैन दोनों के बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर मीरा काफी एक्टिव भी रहती हैं। वह अक्सर ही अपने बच्चों और शाहिद के साथ खुद की पिक्स शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह (Wedding Anniversary) को लेकर एक फोटो शेयर की है।मीरा ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''5 Days to 5 years''. दोनों की यह तस्वीर उनकी शादी की है. मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शाहिद के फैन पेज द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को शेयर किया है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से शाहिद और मीरा फिलहाल अपने घर में बच्चों के साथ अधिक से अधिक वक्त बिता रहे हैं। मीरा फैन्स से अपने रोज के रूटीन की जानकारी देती रहती हैं। मीरा सोशल मीडिया पर अलग अलग तरीके से फैंस से जुड़ी रहती हैं
जून में शाहिद ने मीरा के लिए पास्ता बनाया था। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए मीरा ने लिख था, ''पति ने 5 साल में पहली बार अपनी पत्नी के लिए पास्ता बनाया है और यह मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट पास्ता है, जो मैंने खाया।
