इस अंदाज में शाहरुख ने किया सलमान को बर्थडे विश, देखें वीडियो
By IANS | Updated: December 27, 2017 13:50 IST2017-12-27T13:50:10+5:302017-12-27T13:50:10+5:30
#HappyBirthdaySalmanKhan : सलमान के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले वाली शाम शाहरुख ने किया सबको सरप्राइज

salman and srk
सुपरस्टार सलमान खान बुधवार को 52 साल के हो गए हैं और इस बर्थडे पर शाहरुख खान ने निराले अंदाज में सलमान को बधाई दी है। शाहरुख खान ने इसकी तैयारी पहले ही कर ली थी। किंग खान ने सलमान को विश करने के लिए एक गाना गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
असल में मंगलवार को शाहरुख फिल्मफेयर के संपादक जितेश पिल्लई के साथ 63वें फिल्मफेयर पुरस्कार की घोषणा करने गए थे। यहीं एक इंटरव्यू में किंग खान से सलमान को जन्मदिन कि शुभकामनाएं देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब गाना गा कर दिया।
शाहरुख ने गाया, 'तुम जियो हजारों साल। मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं। मैं उनसे कल नहीं मिल पाउंगा क्योंकि मेरे बच्चे यहां हैं और मैं उनके साथ समय बिताना चाहता हूं, लेकिन उनके वापस आने पर जश्न मनाएंगे।'
इसी इंटरव्यू में जब शाहरुख से उनके इस साल की बेहतरीन फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "खैर, मैंने कुछ फिल्में देखीं और देखकर बहुत मजा आया। मैंने 'शुभ मंगल सावधान', 'न्यूटन', 'टाइगर जिंदा है', 'बरेली की बर्फी' देखी और मुझे ये सभी पसंद आईं। शाहरुख ने यहां भी कहा कि उन्हें जैसे ही समय मिलेगा वह टाइगर जिंदा है देखने जरूर जाएंगे। बता दें कि 63वां फिल्मफेयर अवॉर्ड 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।