लाइव न्यूज़ :

इनकम टैक्स ने किया शाहरुख खान का फार्महाउस जब्त, दोषी पाए जाने पर हो सकती है 7 साल तक की सजा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 31, 2018 08:16 IST

शाहरुख खान के अलीबाग फार्महाउस से जुड़े मामले की आयकर विभाग पिछले साल से जाँच कर रहा है।

Open in App

आयकर विभाग ने अभिनेता शाहरुख खान का अलीबाग फार्महाउस अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की ये संपत्ति नए बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधित अधिनियम 2016 के तहत जब्त की गयी है। एक्सप्रेस को इनकम टैक्स विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने ये जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान ने देजा वू फार्म्स के मार्फत अलीबाग में खेती की जमीन खरीदने की अनुमति माँगी थी लेकिन बाद में उन्होंने उस जमीन पर फार्महाउस बनवा दिया और उसका निजी इस्तेमाल करने लगे। 

आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक्सप्रेस से कहा कि शाहरुख खान का ये सौदा नए कानून के धारा 2(9) के अंतर्गत "बेनामी लेनदेन"  है। इनकम टैक्स अधिकारियों का मानना है कि देजा वू फार्म ने शाहरुख खान के लिए बेनामीदार का काम किया। यानी देजा वू फार्म ने शाहरुख खान के बदले में जमीन खरीदी और उस पर खान को कब्जा दे दिया। बेनामी एक्ट में किसी और के माध्यम से संपत्ति खरीदवाना और बाद में उसे अपने नाम पर ट्रांसफर करवा लेना अपराध है। इस कानून के तहत संबंधित संपत्ति को चल या अचल अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया जाता है। 

ये भी पढ़ें- जानिए शाहरुख खान जैसे सितारे पर्सनल पार्टी में परफार्म करने के लिए कितनी फीस लेेते हैं

बेनामी एक्ट के तहत दोषी पाये जाने पर लाभ लेने वाले और उसे लाभ पहुँचाने में बेनामदार बनने वाले को सात साल की कठोर कारावास और संपत्ति के बाजार भाव का 25 प्रतिशत तक जुर्माने की सजा हो सकती है। इंडियन एक्सप्रेस ने शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और फोन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।   रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देजा वू फार्म ने अभी तक खेती से कोई आय नहीं दिखायी है। आयकर विभाग के अनुसार देजा वू ने शाहरुख खान से आठ करोड़ रुपये का अनसिक्योर्ड लोन लेकर अलीबाग का फार्म खरीदा था। इनकम टैक्स द्वारा अस्थायी रूप से जब्त किए गये शाहरुख खान को फार्महाउस को छुड़ाने के लिए उन्हें विभाग के सक्षम अधिकारी के तहत अपना पक्ष रखना होगा। अगर संबंधित सक्षम अधिकारी शाहरुख के जवाब से संतुष्ट नहीं होते और फार्महाउस को जब्त रखे जाने के फैसला देते हैं तो शाहरुख को इसे छुड़ाने के लिए इनकम टैक्स अपीलैट ट्राइब्यूनल में अपील करनी होगी।

ये भी पढ़ें- फिल्म 'जीरो' के सेट पर शाहरुख ने दिया अनुष्का को सरप्राइज, जानिए वो क्या है

पिछले साल देजा वू के खिलाफ आयकर विभाग ने जाँच शुरू की थी। पिछले ही साल शाहरुख खान के खिलाफ मुंबई में एक एफआईआर दर्ज करायी गयी थी जिसमें उन पर खेती की जमीन को स्थानीय जिलाधिकारी या राज्य सरकार की इजाजत के बगैर निजी फार्महाउस बनाने का आरोप लगाया गया था। अलीबाग फार्महाउस 19,960 वर्गमीटर में फैला है। पुलिस के अनुसार इसमें स्वीमिंग पूल, बीच और प्राइवेट हेलीपैड जैसी सुविधाएं भी हैं।

ये भी पढ़ें- शाहरुख ने केट ब्लैंचेट, एल्टन जॉन के साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया

टॅग्स :शाहरुख़ खानबॉलीवुड गॉसिपबॉलीवुडमहाराष्ट्रआयकर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण