ब्रिटेन में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग हुई बाधित, थिएटर में झगड़ते, चिल्लाते लोगों का वीडियो आया सामने, देखें

By अनिल शर्मा | Published: May 21, 2023 04:10 PM2023-05-21T16:10:00+5:302023-05-21T16:12:34+5:30

वायरल क्लिप में, मुस्लिम ऐक्टिविस्ट शकील अफसर और उनके ग्रुप के लोगों से कई दर्शकों की बहस होते देखी जा सकती है। स्क्रीनिंग बाधित किए जाने के बाद शकील अफसर को कथित तौर पर थिएटर से बाहर कर दिया गया था।

Screening of The Kerala Story disrupted in Britain video surfaced of people shouting and fighting in theatre | ब्रिटेन में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग हुई बाधित, थिएटर में झगड़ते, चिल्लाते लोगों का वीडियो आया सामने, देखें

ब्रिटेन में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग हुई बाधित, थिएटर में झगड़ते, चिल्लाते लोगों का वीडियो आया सामने, देखें

Highlightsबर्मिंघम (यूके) के एक थियेटर में चल रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग को कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाधित कर दिया।इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना 19 मई की है।

यूके स्थित एक थिएटर में सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित फिल्म द केरला स्टोरी दिखाए जाने पर विवाद हो गया है। बर्मिंघम (यूके) के एक थियेटर में चल रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग को कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाधित कर दिया। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना 19 मई की है।

 वायरल क्लिप में, मुस्लिम ऐक्टिविस्ट शकील अफसर और उनके ग्रुप के लोगों से कई दर्शकों की बहस होते देखी जा सकती है। स्क्रीनिंग बाधित किए जाने के बाद शकील अफसर को कथित तौर पर थिएटर से बाहर कर दिया गया था। फिल्म को ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) से उम्र का वर्गीकरण नहीं मिला था। 

शकील अफसर को बर्मिंघम में थिएटर में घुसते, चिल्लाते हुए और दर्शकों को धमकाते हुए देखा जाता सकता है। हालांकि,  दर्शकों ने स्क्रीनिंग रोकने से मना कर दिया। इसके बाद शकील को सिनेमा हॉल से बाहर निकाल दिया गया। 20 मई को, शकील ने ट्विटर पर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अराजकता का एक वीडियो साझा किया और लिखा, "चरमपंथी भाजपा/हिंदुत्व प्रचार का यूके में कोई स्थान नहीं है।

 द केरला स्टोरी उन लड़कियों की कहानियों को दिखाने का दावा करती है जिन्हें कथित तौर पर आईएसआईएस द्वारा लालच दिया गया था। भारत में विपक्षी दलों और कार्यकर्ताओं की ओर से फिल्म का विरोध किया गया है। पिछले हफ्ते, यूके में 31 सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और मलयालम में केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमा वेबसाइटों ने टिकटों की बिक्री बंद कर दी और रद्द किए गए शो के लिए रिफंड शुरू कर दिया।

Web Title: Screening of The Kerala Story disrupted in Britain video surfaced of people shouting and fighting in theatre

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे