स्क्रीन रायटर्स असोसिएशन 2020: इन सेलेब्स को मिला नॉमिनेशन, जानिए कौन-कौन लिस्ट में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 11, 2020 04:00 PM2020-09-11T16:00:40+5:302020-09-11T16:00:40+5:30

नामांकन प्राप्त गीतकारों को बधाई देते हुए सुनील सालगिया जनरल सेक्रेटरी, एसडब्ल्यूए, ने कहा, “परदेस जाकर किसी से भी भारतीय फिल्मों के बारे में पूछोगे तो प्रतिक्रिया यही होगी कि “ओह, बॉलीवूड ! बेहतरीन गाने और डांसI

Screen Reuters Association 2020: These celebs get nomination, know who is included in the list | स्क्रीन रायटर्स असोसिएशन 2020: इन सेलेब्स को मिला नॉमिनेशन, जानिए कौन-कौन लिस्ट में शामिल

स्क्रीन रायटर्स असोसिएशन 2020: इन सेलेब्स को मिला नॉमिनेशन, जानिए कौन-कौन लिस्ट में शामिल

 स्क्रीन रायटर्स असोसिएशन (एसडब्ल्यूए) तथा स्क्रीन रायटर और गीतकार की भारतीय संघटना ने मिलकर आज एसडब्ल्यूए अवार्ड्स २०२० की लिरिक्स श्रेणी के लिए १० नामांकन घोषित कियेI  हिंदी फीचर फिल्म के बेहेतरीन गीतकार, तथा  टिव्ही शोज़, वेब सीरिज़ के बेहतरीन गीतकार के नाम कि घोषणा सितम्बर २७, २०२० को ऑन लाइन अवार्ड फंक्शन में की जायेगीI 

हिंदी फीचर फिल्म के बेहेतरीन गीतकारों के नामांकन इस प्रकार है:

1.अंकुर तिवारी तथा डिव्हाइन, गीत अपना टाइम आयेगा फिल्म है गली बॉय
2.अमिताभ भट्टाचार्य, गीत कलंक फिल्म है कलंक 
3.डिव्हाइन तथा नेज़ी, गीत मेरी गली में फिल्म है गली बॉय 
4.वरुण ग्रोव्हर, गीत रुआं रुआं फिल्म है सोनचिड़िया
5.मनोज मुंतशिर, गीत तेरी मिटटी फिल्म है केसरी 

टिव्ही शोज/वेब सीरिज़ के बेहेतरीन गीतकारों के नामांकन इस प्रकार है:

1.शेखर अस्तित्व, गीत - शीर्षक गीत, राधाकृष्ण
2.ज़मॉं हबीब, गीत - एक तुम चुप, एक चुप मै ‘इशारों इशारों में’
3.शशांक कंवर, गीत - पेट बेचारा, ‘कुल्फिकुमार बाजेवाला’  
4.मजाल, गीत - रूह, ‘लाखों में एक’ सीजन २  
5.मजाल, गीत - निशानिया, ‘लाखों में एक’ सीजन २ 
 
नामांकन प्राप्त गीतकारों को बधाई देते हुए सुनील सालगिया जनरल सेक्रेटरी, एसडब्ल्यूए, ने कहा, “परदेस जाकर किसी से भी भारतीय फिल्मों के बारे में पूछोगे तो प्रतिक्रिया यही होगी कि “ओह, बॉलीवूड ! बेहतरीन गाने और डांसI” गाने हमारी फिल्मों को बेजोड़ पहचान देते हैI और यक़ीनन शब्दों के बगैर गाने नहीं बन सकतेI चन्द शब्दों में हजारों शब्द कहने की प्रतिभा साकार करने की गीतकारों की मेहनत से बना गीत जो हमारी इस शोर भरी जिंदगी में भी लोगों याद रहे, प्रसंशा के पात्र हैI”

१४६ प्रविष्टियों में से साल २०१९ के लिए हिंदी भाषा फिल्म, टिव्ही शोज़, वेब सीरिज़ एसडब्ल्यूए अवार्ड कमिटी को दस चुने हुए नामांकन प्राप्त हुए हैंI ख्यातनाम गीतकार अमित खन्ना, इला अरुण, कौसर मुनीर, मयूर पूरी तथा पंछिजलोंवी जैसी ज्यूरी ने इन्डीविज्युअली तथा सर्वसम्मती से मुल्यांकन करने के बाद नामांकन प्राप्त गीतकार चुनेI 

एसडब्ल्यूए के गीत श्रेणी के प्रवक्ता तथा गीतकार शैली ने कहा, “आवारा, मेरा नाम जोकर, गाईड, पाकीज़ा, मुग़ले  आज़म, तीसरी कसम और ऐसी ही कई तमाम फिल्मों का  तस्सवुर भी मुश्किल है, गीतों के बिना… गीत, हमारे सिनेमा का श्रृंगार हैं, आकर्षण हैं… गीत  भारतीय हिंदी सिनेमा का वो इत्तर है, जिसकी महक हमारे रोज़मर्रा के जीवन में रची बसी  हैI एसडब्ल्यूए अवार्ड २०२० नामांकन प्राप्त गीतकार साथियों को बहुत बहुत बधाई और  ''विजयी भवः'' वाली शाबाशी!! गीतकारों को मेरा स्नेह, तहे दिल से शुक्रिया और इज़्ज़त वाला Salute हैI

एसडब्ल्यूए ने साल २०२० में अपने हीरक मोहत्सवी साल के अवसर पर एसडब्ल्यूए अवार्ड का शुभारम्भ किया हैI जो कि इन अवार्ड्स का चयन जानकार स्क्रीन रायटर्स तथा गीतकारों द्वारा किया गया है, लेखक वर्ग तथा साहित्यिक संगठनो में दिए जाने वाले अन्य अंतरराष्ट्रीय सन्माननीय अवार्ड्स के समान ही भारतीय लेखकों के लिए ये अवार्ड्स भी प्रतिष्ठित तथा मान्यताप्राप्त कहेलायेंगे ऐसा विश्वास हैI

 

Web Title: Screen Reuters Association 2020: These celebs get nomination, know who is included in the list

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे